दुनिया

अफगानिस्तान में 50 तालिबान आतंकी मारे गए

afganistan अफगानिस्तान में 50 तालिबान आतंकी मारे गए

काबुल। सरकारी बलों के हवाई हमले में मध्य अफगानिस्तान के घोर प्रांत में 50 तालिबान आतंकी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा, “कुल 50 आतंकवादियों, जिसमें तालिबान समूह के पश्चिमी घोर प्रांत का तालिबान का छद्म गवर्नर मुल्ला अहमद शाह घोरी शामिल था, को सरकारी बलों ने पड़ोस के फरयाब प्रांत के पश्तूनकोट जिले में सोमवार को हुए हवाई हमले में मार गिराया।”

afganistan

बयान में कहा गया है कि हवाई हमले में आतंकवादियों के भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद नष्ट कर दिए गए। फरयाब प्रांत के कुछ हिस्सों और पड़ोसी घोर प्रांत में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

Related posts

चीन के दक्षिणी हिनान प्रांत में एक विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

rituraj

विश्व मना रहा है ‘मानवाधिकार दिवस’, जानें कौन से अधिकार है इसमें शामिल

Neetu Rajbhar

‘कोरोना टूरिज्म’ को बढ़ावा पॉजीटिव पाये गये तो सरकार उठाएगी पूरा खर्च..

Mamta Gautam