featured दुनिया

‘कोरोना टूरिज्म’ को बढ़ावा पॉजीटिव पाये गये तो सरकार उठाएगी पूरा खर्च..

cypres 2 'कोरोना टूरिज्म' को बढ़ावा पॉजीटिव पाये गये तो सरकार उठाएगी पूरा खर्च..

जहां एक तरफ कोरोना ने पूरी दुनिया को परेशान किया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना को लेकर एक ऐसी खबर सामने आयी है। जिसने सबको चौंका के रख दिया है। कोरोना को लेकर एक देश दावा कर रहा है कि, अगर आप कोरोना से संक्रमित पाये जाते हैं तो, आपका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

cypres 2 1 'कोरोना टूरिज्म' को बढ़ावा पॉजीटिव पाये गये तो सरकार उठाएगी पूरा खर्च..
आपको बता दें, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई देशों में लॉकडाउन अभी भी जारी है। सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर भी पड़ रहा है, जिसे अब धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में कई देशों में जहां धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाया जा रहा है, वहां टूरिस्ट को लुभाने के लिए विशेष ऑफर की पेशकश की जा रही है।

यूरोपियन देश साइप्रस ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए साइप्रस ने सैलानियों के लिए विशेष ऑफर देना शुरू कर दिया है। सरकार का कहना है कि अगर उसके देश में कोई टूरिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका सारा खर्च सरकार ही उठाएगी।

इतना ही नहीं मरीज और उनके परिवार के रहने, खाने-पीने और इलाज का खर्च उठाएगी। मरीजों को हवाई अड्डा जाने और वहां से अपने वतन लौटने का खर्च उठाना होगा।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले विदेशी सैलानियों के लिए 100 बिस्तर का अस्पताल आंवटित किया गया है। इसके अलावा मरीज के परिवार के सदस्यों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के लिए 500 कमरों का पृथकवास होटल विशेष तौर पर आंवटित किया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-vaccine-being-made-in-india-know-when-and-how-it-will-work/

साइप्रस की अर्थव्यवस्था में 13 प्रतिशत की हिस्सेदारी पर्यटन की है। इसीलिए साइप्रस की सरकार ने पर्यटनों को लुभाने के लिए बड़ा एलान किया है।खबरे के फैलते ही लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं हैं। अगर आपका भी मन साइप्रस घूमने का है तो लॉकडाउन खुलने के बाद बहुत ही कम खर्च पर आप घूम सकते हैं।

Related posts

भाजपा में अभी नहीं शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, सामने आयीं ये बड़ी वजह

Kalpana Chauhan

भारत में घुसपैठ करते चीन की अमेरिका ने निकाली हेकड़ी, आकाश से लेकर पाताल तक बुरी तरह से घिरा चीन..

Mamta Gautam

योग गुरू का बयान ‘नहीं बना राम मंदिर तो हो सकता है विद्रोह’,कोर्ट से नहीं मिलेगा हल

mahesh yadav