Breaking News featured देश

मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में 5 सुरक्षाकर्मी घायल

Milleter attch मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में 5 सुरक्षाकर्मी घायल

इंफाल| मणिपुर में म्यांमार सीमा पर तैनात पारा स्पेशल फोर्स के गश्ती दल पर साजिक टंपाक में शनिवार सुबह नौ बजे उग्रवादियों के हमले में कम से कम पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को विमान से लिमाखोंग सेना मुख्यालय के निकट सैन्य अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा गया।

milleter-attch

सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास चंदेल जिले के आंतरिक इलाकों में जवान गश्ती कर रहे थे, जिस दौरान रिमोट कंट्रोल से एक बम में विस्फोट किया गया। उग्रवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी भी की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

माना जा रहा है कि उग्रवादी बाद में सीमा पार भाग निकले। इलाके में तलाशी अभियान के लिए सैनिकों को भेज दिया गया है।हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। लंबे वक्त तक साजिक टंपाक कई उग्रवादी समूहों का मुख्यालय रहा है, लेकिन अंतत: सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया और अपना शिविर खोल लिया।

Related posts

यूपी: महज 15 रूपये के लिए दलित दंपत्ति की हत्या

bharatkhabar

अमेरिका में फाइजर वैक्सीन के टीके को एफडीए की मंजूरी, 5-11 साल के बच्चों का होगा टीकाकरण

Rahul

जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी में आया सैलाब, 8 की मौत, 25 से ज्यादा लापता,मातम में बदला उत्सव

Rahul