featured देश वायरल वीडियो

जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी में आया सैलाब, 8 की मौत, 25 से ज्यादा लापता,मातम में बदला उत्सव

water जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी में आया सैलाब, 8 की मौत, 25 से ज्यादा लापता,मातम में बदला उत्सव

 

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बुधवार देर रात दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा सामने आया। माल नदी में विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगअभी तक लापता हैं।

यह भी पढ़े

Uttarakhand: उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलेगा दिवाली का बोनस

 

 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार में माल नदी में अचानक आई बाढ़ में आठ लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य के लापता होने की आशंका है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोग वहां देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन करने के लिए जमा हुए थे। लेकिन अचानक आई बाढ़ में कारण वहा कई लोग बह गए। जिसके बाद से प्रशासन ने वहां मूर्तियों का विसर्जन तुरंत रोक दिया। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की देर शाम तक 8 शव बरामद किए जा चुके थे। लगभग 40 लोगों को बचाया गया है, जो बाढ़ में बह गए थे।

water जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी में आया सैलाब, 8 की मौत, 25 से ज्यादा लापता,मातम में बदला उत्सव

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

 

 

 

घटना का वीडियो शेयर करते हुए बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं कि माल नदी में अचानक आई बाढ़ ने कई लोगों को बहा दिया है। उन्होंने अधिकारियों से बचाव प्रयासों को तेज करने और संकट में पड़े लोगों को सहायता प्रदान करने का भी आह्वान किया है।

 

 

Related posts

विधानसभा चुनाव: हिमाचल के चंबा में राहुल गांधी करेंगे रैली

Rani Naqvi

आरकॉम 6वें सत्र के लिए ऊपरी सर्किट को किया हिट

Trinath Mishra

साहिबगंज में गंगा पर भारत के दूसरे मल्‍टी-मोडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे पीएम

Trinath Mishra