featured यूपी

बुलंदशहर: लॉकडाउन के डर से घर लौट रहे चार प्रवासी मजदूरों की रास्‍ते में मौत

बुलंदशहर: लॉकडाउन के डर से घर लौट रहे चार प्रवासी मजदूरों की रास्‍ते में मौत

बुलंदशहर: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्‍ली सहित कई राज्‍यों ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। ऐसे में लॉकडाउन के डर से घर लौट रहे चार प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में रास्‍ते में ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दरअसल, हरियाणा के जींद जनपद से एक वैन से गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव दूदू के पास पहुंचे थे कि एक अनियंत्रित ट्रक की टक्‍कर से उनकी वैन पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके ही मौत हो गई।

ग्राम करणपुर कला निवासी थे प्रवासी मजदूर  

वहीं, एक प्रवासी ने अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि, दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हादसे के समय वैन में सवार सभी छह प्रवासी मजदूर गांव करणपुर कला के रहने वाले थे।

वहीं, इस हादसे की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, घटनास्‍थल पर पहुंचे एसडीएम पदम कुमार सिंह ने परिजनों को समझाया और शवों का पंचनामा भरकर पोस्‍टमार्टम को भेजा।

ट्रक चालक मौके से फरार

साथ ही घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे कोतवाली प्रभारी राम सेन सिंह ने ट्रक को बरामद कर लिया। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया।

Related posts

PMO के पूर्व अधिकारी ने रखा राजनीति में कदम, जानें कौन हैं IAS एके शर्मा

Aman Sharma

मीसा भारती के दिल्ली वाले फार्म हाउस को जब्त करने की तैयारी में ईडी- सूत्र

Pradeep sharma

अंतिम टेस्ट मैच में दो बदलाव कर सकती है टीम इंडिया, हनुमा विहारी को मिल सकता है मौका

mahesh yadav