उत्तराखंड

382 जांबाज अफसर बने भारतीय सेना का हिस्सा, परेड देख गदगद हो गया दिल

ima pared passing out 382 जांबाज अफसर बने भारतीय सेना का हिस्सा, परेड देख गदगद हो गया दिल

देहरादून। भारतीय सेना का गौरव बढ़ाने के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होकर 459 कैडेट्स विभिन्न सेनाओं में अफसर बन गए। कदमताल के साथ देशभक्ति गाने की धुन पर परेड करते देख इन जाबांजों के परिजनों का देल तो खुश हो ही गया साथ ही आम जनता भी जोश से ओत-प्रोत हो गई। इस दौरान कैडेट्स पर हवाई पुष्प वर्षा की गई।

पासिंग आउट परेड में मित्र राष्ट्रों के 77 कैडेट्स भी पासआउट हुए हैं। सलामी लेने के लिए मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन मौजूद रहे। इससे पहले ड्रिल स्क्वायर पर कैडेट आईएमए का ध्वज लेकर ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने पहुंचे। सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। इसके बाद ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए 459 जेंटलमैन कैडेट्स चैटवुड भवन के सामने पहुंचे। इस दौरान आईएमए के आसपास का क्षेत्र जीरो जोन रहा।

परेड की सलामी लेने के बाद साउथ वेस्टर्न कमांड के जीओसी इन चीफ चेरिश मैथसन ने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। सीनियर अंडर अफसर अक्षत राज को भारतीय सैन्य अकादमी के सर्वोच्च सम्मान स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया।

इन्हें मिला सम्मान-

  1. गोल्ड मेडल – सुरेंद्र सिंह बिष्ट
  2. सिल्वर मेडल – सीनियर अंडर अफसर कौशलेश कुमार सिन्हा
  3. ब्रॉन्ज मेंडल – सीनियर अंडर अफसर अक्षत राज
  4. टेक्निकल सिल्वर मेडल – करन सिंह
  5. फॉरेन जीसी – शहजाद सरबाज (अफगानिस्तान)
  6. कंपनी अवार्ड – कैनन कंपनी

Related posts

मंत्री सतपाल महाराज और मंत्री मदन कौशिक के समर्थक आपस मे भिड़े, मेयर हुए घायल

piyush shukla

उत्तराखंड में हुई बम्पर ट्रांसफर पोस्टिंग, यहां देखे लिस्ट

Rahul

जौलीग्रांट एयरपोर्ट वेंकैया नायडू का स्वागत करने पहुंचे सीएम रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

Rani Naqvi