featured यूपी

UP: मेरठ में डेंगू का कहर, एक दिन में मिले 37 नए मरीज

कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद डेंगू से भी निपटने के लिए तैयार राजधानी के ये अस्पताल

उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार जारी है। वहीं, मेरठ में भी डेंगू का हमला लगातार जारी है। जिले के अस्पतालों में कोरोना जैसे हालात होते जा रहे हैं। बीते दिन को 37 नए मरीज मिले, यह जिले में एक दिन में मिले डेंगू के मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। अब मरीजों की संख्या 1152 पहुंच गई है। इनमें 875 ठीक हो चुके हैं। 277 सक्रिय केस हैं, जिनमें से 94 अस्पतालों में भर्ती हैं और 183 घर पर इलाज करा रहे हैं।

इन जगहों से संबंधित है मरीज
नए मरीज दौराला, खरखौदा, माछरा, मवाना, परीक्षितगढ़, रजपुरा, रोहटा, जयभीमनगर, कंकरखेड़ा, कसेरू बक्सर, कुंडा, मकबरा डिग्गी, मलियाना, पल्हेड़ा, साबुन गोदाम, तारापुरी और जाहिदपुर के रहने वाले हैं।

इन अस्पताल में भर्ती मरीज
डेंगू के मरीज मेडिकल कॉलेज 22,   जिला अस्पताल में 15, आनंद अस्पताल में 80, न्यूटिमा अस्पताल में 63, लोकप्रिय अस्पताल में 102,  जसवंत राय सुपर स्पेशियलिटी में 35,  एनसीआर मेडिकल कॉलेज में 28, एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में 24 मरीद भर्ती है। आपकोें बता दें कि इन अस्पताल में आसपास के जिलों के मरीज भी शामिल है।

Related posts

शर्मनाक: झारखंड में भूख से तड़प कर 11 साल की मासूम की मौत

Pradeep sharma

डोकलाम विवाद के बाद भारतीय मार्किट से गायब हुई चीनी राखियां

Rani Naqvi

किताब ना खरीदना छात्राओं को पड़ा महंगा

piyush shukla