यूपी

किताब ना खरीदना छात्राओं को पड़ा महंगा

agra किताब ना खरीदना छात्राओं को पड़ा महंगा

आगरा। भगवान् का रूप कहे जाने वाला टीचर अगर जल्लाद बन जाये तो क्या कहेंगे। किताबें न खरीद पाने की वजह से अपने ही छात्रों की पिटाई कर दी जाये तो क्या कहेंगे। जी हां ये वाकिया ताज नगरी का है। जहां कक्षा दस की छात्राओं के साथ की जमकर मारपीट की गई है। वो भी इसलिए क्योंकि वो किताब नहीं खरीद पा रहीं थी। इस घटना से आहत पीड़ित छात्राओं ने मदद की गुहार लगाई है।

agra किताब ना खरीदना छात्राओं को पड़ा महंगा

शिक्षा का मन्दिर कहे जाने वाले स्कूल के प्रबन्धक की के ख़ौफ़नाक सूरत सामने आई है। जहां स्कूल टीचर ने कक्षा दस की दो छात्राओं को केवल इस बात पर पीटा की वो किताबें नहीं खरीद पाई । जल्लाद टीचर ने छात्राओं को जमकर पीटने के बाद स्कूल से बाहर भी कर दिया। फिलहाल पीड़ित छात्राओं ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

ये पूरा मामला आगरा थाना एत्मादौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी में स्थित अंकुर इंटर कॉलेज का है। जहां इंटर कालेज में पढ़ रही है दो छात्राओं को किताब न खरीदना महँगा पड़ गया। जल्लाद टीचर ने दोनों की जमकर पिटाई की। इसके साथ उनको स्कूल से भी निष्काषित कर दिया। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि किताबें न खरीदने की वजह से स्कूल प्रबंधक ने डंडे से दोनों को खूब पीटा है। जब इस बात की शिकायत करने गये उसके परिजनों ने ये बात कही तो उनके साथ भी मारपीट की गई है।

वहीं इस मामलें में एसपी सिटी सुशील कुमार घुले ने कहा कि पीडित छात्राओं की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्राओं को मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। जो संभव कार्रवाई बनती है वो की जायगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

rp rinkitomar agra किताब ना खरीदना छात्राओं को पड़ा महंगारिंकी तोमर, संवाददाता

Related posts

Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट की जारी, शिवपाल यादव को बदायूं से बनाया कैंडिडेट

Rahul

देवरिया के बालिका गृह कांड मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम देवरिया पहुंची

mahesh yadav

प्रयागराज में सकुशल मतगणना की तैयारी, अधिकारियों को दिए गए अहम निर्देश

Shailendra Singh