featured देश

स्मार्ट सिटी के लिए वैंकेया नायडू किया 30 ने शहरों की सूची का ऐलान

Untitled 163 स्मार्ट सिटी के लिए वैंकेया नायडू किया 30 ने शहरों की सूची का ऐलान

नई दिल्ली। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 30 नए शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की घोषणा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने 30 नए शहरों की सूची का भी ऐलान किया हैं। इस स्मार्ट सिटी तीसरे राउंड के तहत बताया गया पहले दौर में 20 शहरों की घोषणा हो गई थी जिनमें टॉप पर भुवनेश्वर रहा इन 30 शहरों का चयन प्रतिस्पर्धा के आधार पर किया गया इनमें तिरुवनन्तपुरम पहले नया रायपुर दूसरे नंबर है यूपी से इलाहाबाद अलीगढ़ और झांसी को स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया हैं।

Untitled 163 स्मार्ट सिटी के लिए वैंकेया नायडू किया 30 ने शहरों की सूची का ऐलान

आपको बता दें कि वैंकेया नायडू ने बताया कि स्मार्ट सिटीज के साथ अमृत शहरों की सूची में शामिल 500 शहरों में भी विकास परियोजनाएं चल रही हैं उन्होंने बताया कि 147 शहरों को इन्वेस्टमेंट ग्रेड भी मिल चुके है देश के 18 राज्यों ने तो कंसल्टेंट तक नियुक्त कर दिए है ताकि परियोजना को विशेषज्ञों की देखरेख में लागू किया जाए स्मार्ट सिटी योजनाओं को तहत इन 30 शहरों पर 57, 393 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे इनको मिलाकर अब ऐसे शहरों की संख्या 90 से अधिक हो गई है और खर्च की कुल लागत 1,91,155 करोड़ रुपए पड़ेगी।
इसके लिए कैबिनेट ने रेरा का बिल का सौदा मंजूर किया है जिसे संसद के अगले सत्र में पेश किया जाएगा चर्चा के बाद उसे लागू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि बिल के मुताबिक गलत काम करने वाले बिल्डर्स के लिए सजा का प्रावधान हैं।

Related posts

बिहार में बारिश के कारण बने बाढ़ के गंभीर हालात, टूटे सात बांध

Rani Naqvi

सीमा पर बढ़ी हलचल, पाक ने आर्मी जवानों को रेंजर्स की वर्दी में किया तैनात

shipra saxena

राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस-बीजेपी ने किसी भी महिला को नहीं बनाया उम्मीदवार

Breaking News