Breaking News featured देश राजस्थान

सीमा पर बढ़ी हलचल, पाक ने आर्मी जवानों को रेंजर्स की वर्दी में किया तैनात

BORDER सीमा पर बढ़ी हलचल, पाक ने आर्मी जवानों को रेंजर्स की वर्दी में किया तैनात

जोधपुर। भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और इसी के चलते पाकिस्तान ने राजस्थान से सटी सीमा पर सेना की हलचल बढ़ा दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने आर्मी के जवानों को रेंजर्स की वर्दी में तैनात कर दिया है। इसके साथ ही बॉर्डर पर पाकिस्तान के ड्रोन को उड़ते भी देखा गया है। जिससे कि पाकिस्तान भारत में होने वाली एक्टिविटी पर नजर रखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि बॉर्डर पर बढ़ रही इस हलचल को लेकर बीएसएफ जवान अपनी नजर बनाए हुए है और पल-पल की खबरें आर्मी को दे रहें हैं।

border

वहीं लेह और कारगिल की दो दिवसीय यात्रा के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए जैसलमेर जाएंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह पाकिस्तान के सीमावर्ती चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेने के साथ ही जवानों से मुलाकात भी करेंगे। अफसरों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स की चौकियों में हलचल बढ़ गई है। वहां पर वाहनों की आवाजाही भी तेज हुई है। हालांकि बीएसएफ की तुलना में पाक रेंजर्स की सीमा-चौकियों के बीच की दूरी बहुत ज्यादा है। ऐसे में पाकिस्तान बॉर्डर अपनी कैपेसिटी बढ़ा रहा है।

बता दें कि सीमा पर बढ़ रही हलचल के चलते सीमा से सटे गांवो को पहले ही खाली करा लिया गया है। ताकि किसी भी तरह की स्थिति में लोगों को कोई भी नुकसान न पहुंचे। इसके साथ ही कुछ दिन पहले पंजाब सरकार ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा से लगे 10 किलोमीटर इलाके के गांवों को खाली करने का आदेश दिया था। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी सीमा से लगे गांवों के लोगों को अपने घर और गांव खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा की थी। जिसके बाद पाकिस्तान सीमा से गांवो को खाली कराया गया।

Related posts

ओपीडी बंद, पीजीआई में दिखाना है तो सेव कर लें ये नंबर

sushil kumar

राम माधव ने कहा घाटी में हालात सामान्य होने में दो से तीन महीने लगेंगे

shipra saxena

CORONA UPDATE: बेकाबू हुए हालात, पहली बार आए 2.73 लाख नए केस, 1619 की मौत

Saurabh