लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिला प्रदेश के 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें एसएसपी और डीजीओ रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात आईपीएस अधिकारी अमित पाठक को लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. इसके अलावा मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात आईपीएस अधिकारी पवन कुमार गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे. लखनऊ एटीएस में पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी दे रहे आईपीएस अधिकारी बबलू कुमार को मुरादाबाद का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.