Breaking News featured देश

सैफ अली खान की सीरीज ‘तांडव’ पर मचा बवाल, सूचना प्रसारण मंत्रालय ले सकता है एक्शन!

1a2bcbd4 9a2d 4cb3 816b 62d43fd9af68 सैफ अली खान की सीरीज 'तांडव' पर मचा बवाल, सूचना प्रसारण मंत्रालय ले सकता है एक्शन!

नई दिल्ली। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बड़ा बवाल छिड़ गया है। बीजेपी के कई नेताओं ने तांडव पर धार्मिक भावनाएं भडकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस वेब सीरीज में हिन्दु देवी देवताओं का अपमान किया गया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी ट्वीट कर विवादित सीन हटाने की मांग की। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ओटीटी पर परोसे जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अलर्ट हो गया है। आज शाम तक ओटीटी पर आपत्तिजनक कंटेंट और तांडव वेब सीरीज को लेकर मंत्रालय फैसला ले सकता है।

 

राम कदम के ट्वीट के बाद अब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है।इस पत्र में उन्होंने तांडव वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग और OTT प्लेटफार्म के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है।

 

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।

 

दरअसल, वेब सीरीज ‘तांडव’ को देखने के बाद ये आरोप है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। इस बीच बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने रविवार को जानकारी देते हुये कहा कि, उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने की मांग की है।

 

आपको बतादें कि पूरा विवाद तांडव वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है. इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं।

Related posts

बोर्ड परीक्षा की तारिख का ऐलान, 12वीं की सात और 10वीं की 26 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

Breaking News

1 आतंकी मारोगे तो 10 आतंकी पैदा होंगे- मीरवाइज

Pradeep sharma

बिहार: कीचड़ में फंसा पूर्व सीएम मांझी का काफिला, कडी मशक्कत के बाद मिली राहत

Ankit Tripathi