राजस्थान featured

राजस्थान में अनोखा गांव- 22साल बाद निकली बारात खिले चेहरें

06 25 राजस्थान में अनोखा गांव- 22साल बाद निकली बारात खिले चेहरें

नई दिल्ली। भारत में ऐसी कई जगह है जहां अजीबो गरीब चीजें होती रहती है। आज एक बार फिर ऐसी ही एख खबर सामने आई है जो कि राजस्थान की है जहां एक गांव में एक शादी ने 22साल पुराना इतिहास बदल दिया है। इस गांव में साल 1996 के बाद से किसी लड़के की बारात नहीं निकली थी। इस साल 29 अप्रैल को गांव के पवन सिंह की बारात निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। बता दे कि ये गांव राजघाट गांव है जो कि राजस्थान के धौलपुर के पास स्थित है।

06 25 राजस्थान में अनोखा गांव- 22साल बाद निकली बारात खिले चेहरें

क्यो नहीं निकली थी बारात

मूलभूत सुविधा नहीं होने की वजह से इस गांव का नाम सुनते ही लोग अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहते थे। बताया जाता है कि राजघाट गांव धौलपुर जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर है। फिर भी यहां पर बिजली की सुविधा नहीं है और न ही पीने के लिए साफ पानी मिलता है। गांव के लोग चंबल नदी का पानी पीने को मजबूर हैं। अगर गांव की साक्षरता की जाए तो, यहां पर साक्षर लोग के नाम मात्र के हैं। पुरुषों में तो साक्षरों की संख्या थोड़ी है भी, लेकिन महिलाओं में तो केवल दो ही ऐसी हैं जो अपना नाम मात्र तक लिख पाती हैं।

गांव वालों की खुशी

गांव में 22 साल बाद लोगों के चेहरें पर खुशी आई है। गांव में शहनाई बजने के बाद लोगों के चेहरे पर एक उम्मीद की किरण आई है। 22 साल के बाद इस गांव के दूल्हे पवन मध्यप्रदेश के कुसैत से दुल्हन लेकर गांव पहुंचे, तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। पवन की शादी के बाद गांव के लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब यहां की मूलभूत सुविधाओं पर जल्द ध्यान दिया जाएगा, ताकि युवाओं की जल्दी ही शादी की जा सके।

Related posts

मुंबई इमारत हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Rani Naqvi

141 की दही चोरी होने पर पुलिस ने खर्च किए 42 हजार रूपये

Rani Naqvi

दिल्ली में बढ़ रहा प्रदुषण का स्तर, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन रिपोर्ट के अनुसार 2016 में हुई थी 1,10,000 बच्‍चों की मौत

Rani Naqvi