featured देश

पढ़े शाम 4 बजे की बड़ी खबरें, BSF में पिछले 24 घंटों में 21 नए केस आए

उत्तराखंड कोरोना पढ़े शाम 4 बजे की बड़ी खबरें, BSF में पिछले 24 घंटों में 21 नए केस आए

BSF में पिछले 24 घंटों में 21 नए केस आए, अबतक 286 लोग कोरोना से ठीक हुए, BSF में कोरोना के 120 सक्रिय केस।

नई दिल्ली – BSF में पिछले 24 घंटों में 21 नए केस आए, अबतक 286 लोग कोरोना से ठीक हुए, BSF में कोरोना के 120 सक्रिय केस।

लखनऊ- 25 मई को सुबह 4.30 बजे पहली फ्लाइट, सुबह 4.30 बजे पर IGI एयरपोर्ट से फ्लाइट,पहले चरण में 2800 फ्लाई होंगी ,हर 10 मिनट में UV से फ्रेश एयर मिलेगी ,पैसेंजर को सलाह है कि बोर्डिंग पास लाएं,थर्मल कैमरे से टेम्प्रेचर लिया जाएगा,आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना जरूरी ,बोर्डिंग पास दिखाकर यात्री एंट्री करेंगे ,कार्पेट से जूतो को सेनेटाइज किया जाएगा,सेल्फ सेनेटाइजेशन मशीन भी लगाई गई मशीन यात्री हाथों को सेनेटाइज़ करेंगे ,थर्मल स्क्रीनिंग से बॉडी को रीड करगी मशीन।

लखनऊ- क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने लिखा पत्र,कोरोना जांच को लेकर लिखा पत्र,उन्नाव के अधिकारी को लिखा पत्र,बस ड्राइवरों, कंडक्टरों के परिजनों को लेकर पत्र,परिजनों की जांच को लेकर लिखा पत्र,क्वारेंटीन 3 श्रमिक निकले थे पॉजिटिव,श्रमिकों को लाने वाली बसों के ड्राइवर,कंडक्टर हैं,जांच के साथ क्वारेंटीन करने का जिक्र।

https://www.bharatkhabar.com/international-flights-may-also-begin-by-august-september-hardeep-singh-puri/

लखनऊ- लखनऊ में एक और कोरोना केस मिला,रेलवे के अस्पताल का कर्मचारी संक्रमित,बादशाह नगर हॉस्पिटल के कर्मी पॉजिटिव,पूर्वोत्तर रेलवे के हॉस्पिटल का कर्मचारी ,राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया,अस्पताल को 3 दिन के लिए किया बंद।

लखनऊ- प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर नोटिस,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया,हाईकोर्ट ने सरकार से 3 हफ्तों में मांगा जवाब,एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल पहुंचा HC,हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा है जवाब,ACS रेणुका कुमार के आदेश के खिलाफ याचिका ,मामले पर 18 जून को होगी अगली सुनवाई,फीस को लेकर शासन ने दिया था आदेश,2020-21 में फीस वृद्धि न करने का शासनादेश था।

गाजियाबाद- घरेलू हवाई सेवाओं को लेकर DM की बैठक, हिंडन सिविल टर्मिनल डॉयरेक्टर रहे मौजूद, उड़ान शुरू होने से पहले सेनिटाइजेशन होगा, साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम करेगा, एयरपोर्ट टर्मिनल पर स्क्रीनिंग होगी, यशोदा अस्पताल के डॉक्टर्स करेंगे स्क्रीनिंग, डॉक्टर्स की पूरी टीम की गई तैनाती, फ्लाइट्स शेड्यूल की जानकारी देनी होगी, जिला प्रशासन को देनी होगी जानकारी, आरटीओ को समय पर टैक्सी लगाने के आदेश।

गाजियाबाद – राशन ना मिलने पर लोगों का हंगामा , जनता को उग्र देख राशन डीलर भागा, दुकान बंद कर भाग निकला राशन डीलर, सिस्टम काम न करने से नहीं बंटा राशन, सभासद के समझाने के बाद लोग हुए शांत, लोनी बॉर्डर के राहुल गार्डेन का मामला।

मिर्जापुर- प्रेम-प्रसंग में महिला-पुरुष ने काटा गला,महिला और पुरुष दोनों की अलग हुई है शादी, प्रेम प्रसंग में रोक टोक पर दोनों ने काटा गला, परिजनों के विरोध करने पर काटा गला,हालत गम्भीर, मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती, हलिया थाना क्षेत्र के केवडर गांव का मामला।

अयोध्या- ग्राम प्रधान हत्याकांड का खुलासा,पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या,पहले से प्लान करके की गई हत्या,झड़प में विरोधी को भी लगी थी गोली,4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से असलहा-कारतूस बरामद,इनायतनगर के पलिया प्रताप शाह का मामला।

सीतापुर – पिता-पुत्र की हत्या के आरोपी अरेस्ट, 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में दबंगों ने की थी हत्या, हरगांव पुलिस ने गिरफ्तार भेजा जेल।

बांदा – शराब के नशे में युवक ने लगाई आग, मौत, पत्नी से शराबी पति मांग रहा था पैसा, युवक ने पहले पत्नी को आग लगाई, फिर खुद को आग के हवाले किया, पत्नी ने भाग कर बचाई जान, युवक की आग में झुलसकर मौत, शहर कोतवाली के मवई का मामला।

संभल – संभल पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, जिले के बॉर्डर पर नहीं है कोई व्यवस्था, गंगा पुल से बिना जांच हुए आ रहें वाहन, सीमा पर छूट से संभल में बढ़ रहा कोरोना, बिना जांच के ही लोग पहुंच रहे अपने गांव, रजपुरा थाने के टी प्वाइंट चौकी का मामला।

Related posts

Goa Election 2022: राहुल गांधी ने गोवा में चुनावी तैयारियों का जायजा, TMC के साथ गठबंधन पर नहीं हुई चर्चा

Neetu Rajbhar

Modi Government 9 Years: पीएम मोदी के कार्यकाल को हुए 9 साल, 13 देशों ने किया सम्मानित

Rahul

गोवर्धन: गौर पूर्णिमा पर मनाया चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्योत्सव, महंत केशव दास महाराज ने किया अभिषेक

Rahul