featured यूपी

2011 के TGT चयनित अभ्यर्थी को 10 साल बाद 2021 में मिली नौकरी

2011 के TGT चयनित अभ्यर्थी को 10 साल बाद 2021 में मिली नौकरी

प्रयागराज: उत्‍तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक टीजीटी अभ्‍यर्थी का नौकरी मिलने का इंजतार आखिरकार 10 साल बाद खत्‍म हो ही गया। वर्ष 2011 की टीजीटी भर्ती में चयनित अभ्‍यर्थी को 2021 में नौकरी मिली है।

प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक (TGT) 2011 की भर्ती के अभ्यर्थी अक्षय मोहन को 10 साल बाद नौकरी मिल सकी है। टीजीटी साइंस सब्‍जेक्‍ट (विज्ञान विषय) का रिजल्‍ट पांच अक्टूबर, 2018 को घोषित हुआ था। इसमें बदायूं के अक्षय मोहन का चयन हुआ और उसे राधे लाल इंटर कॉलेज कछला बदायूं आवंटित हुआ।

2019 में पद ग्रहण कराने के लिए चयन बोर्ड ने लिखा पत्र

हालांकि, राधे लाल इंटर कॉलेज कछला में विज्ञान विषय का पद खाली ही नहीं था। अभ्यर्थी महीनों भटकता रहा, जिसके बाद 3 जून, 2019 को चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर कार्यभार ग्रहण कराने को कहा। इसके जवाब में डीआइओएस बदायूं ने 10 जुलाई, 2019 को चयन बोर्ड को पत्र लिखा कि पद खाली नहीं होने के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा सकता।

अक्षय मोहन ने 22 अगस्त, 2019 को चयन बोर्ड को फिर से प्रत्यावेदन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर अदालत ने 22 नवंबर, 2019 को चार सप्ताह में अक्षय के प्रत्यावेदन निस्तारित करने का आदेश दिया। इसके एक साल बाद 24 दिसंबर, 2020 को डीआइओएस बदायूं ने चयन बोर्ड को पत्र लिखा, जिसमें महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज में एक पद खाली होने पर, उस पद पर अक्षय के समायोजन के लिए अनुमति मांगी। इसके बाद चयन बोर्ड ने इसकी अनुमति 3 मार्च, 2021 को दी है।

Related posts

सिद्धू ‘साहब’ के विवादित बोल, पाकिस्तान को भारत से बेहतर बताया

mahesh yadav

आखिर कौन चाहता है योगी हों फ्लॉप

piyush shukla

नहीं थम रहा विरोध का सिलसिला, अब दिल्ली के सीलमपुर में बवाल, मेट्रो स्टेशन ठप

Trinath Mishra