featured बिहार

पटना-बेगूसराय में 19 नए मामले, संक्रमण को रोकने के लिए विशेष टीम को संबंधित जिलों में भेजने का काम शुरू

बिहार 3 पटना-बेगूसराय में 19 नए मामले, संक्रमण को रोकने के लिए विशेष टीम को संबंधित जिलों में भेजने का काम शुरू

पटना। कोरोना के संक्रमण का दायरा गुरुवार को तेजी से बढ़ा। बुधवार को 39 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को दोपहर तक 51 पहुंच गया। संक्रमण का यह ग्राफ देख स्वास्थ्य विभाग भी चौंक गया है। आनन-फानन में पटना-बेगूसराय की सीमा सील करने के साथ संक्रमण को रोकने के लिए विशेष टीम को संबंधित जिलों में भेजने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार की सुबह सीवान में ओमान से लौटे युवक के परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। थोड़ी ही देर में उसी परिवार के पांच और सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। देर रात इसी परिवार और गांव के सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सभी सन्न रह गए।

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही परिवार और गांव के 17 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा सीवान में एक और पॉजिटिव मिला है, जो 16 मार्च को दुबई से वापस लौटा है। बेगूसराय के दो लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।  इन दोनों को कुछ दिन पहले ही एक धार्मिक स्थल से पकड़ा गया था। इनका जमात से भी कनेक्शन बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने संबंधित जिलों में सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है। 

मोकामा में छुपकर रह रहे थे 10 जमाती

दिल्ली मरकज में शामिल हुए दस जमातियों को पुलिस ने मोकामा के एक धार्मिक स्थल और आसपास स्थित घरों से बरामद किया है। सिविल सर्जन का कहना है कि सभी दिल्ली की जमात में शामिल होकर आए थे और यहां छिपकर रह रहे थे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस भी उन्हें तलाश रही थी। दस संदिग्धों को बरामद करने के बाद उन्हें गांव के ही एक स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया है। दसों की जांच कर नमूना लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल होगी।

बेगूसराय आना-जाना बंद  

 बेगूसराय जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। डीएम के आदेश पर दोपहर में ही बेगूसराय-पटना सीमा तथा इससे लगे सभी संभावित रास्तों को सील कर दिया गया। अब गहन जांच पड़ताल के बाद ही आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों का परिवहन जारी होगा, जबकि आम लोगों का आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है। पैदल और वाहन से भी किसी को आने जाने की इजाजत नहीं होगी। आकस्मिक सेवा के लिए स्वास्थ्य वाहनों और ड्यूटी करने वालों को छूट दी गई है। विशेष परिस्थिति में आने जाने के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी होगी,नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Related posts

न्यायपालिका की समस्याओं पर ध्यान दे सरकार : प्रधान न्यायाधीश

bharatkhabar

मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में धर्मांतरण का एक बड़ा आयोजन, हजारों हिंदू बने बौद्ध

Rani Naqvi

500 के नए नोटों की छपाई बढ़ाई गई हैः शक्तिकांत दास

Rahul srivastava