featured देश

देश में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 6412, 199 लोगों की मौत 

कोरोना वायरस 16 देश में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 6412, 199 लोगों की मौत 

नई दिल्ली। देश में संपूर्ण लॉकडाउन का आज 17वां दिन है। लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज राजस्थान में 26, गुजरात के वडोदरा में 21, मध्यप्रदेश में 14, महाराष्ट्र में आठ और बिहार में दो नए मामले आए हैं जबकि असम में पहली मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इसमें 5709 सक्रिय हैं, 504 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 199 लोगों की मौत हो गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इसमें सिवान जिले में 29 पॉजिटिव केस हैं, जो राज्य में एक जिले में सबसे ज्यादा हैं।

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1380 हो गई है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन संघी ने बताया कि यहां पहले मिले कोरोना के सभी 10 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट इलाज के बाद निगेटिव आई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से निकालकर 14 दिनों के लिए क्वारंटीन केंद्र में भेज दिया गया है।

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में बिजली की समस्या हो सकती है, केजरीवाल ने लिखा पीएम को खत

Rani Naqvi

गाजीपुर में सामने आई खौफनाक वारदात, इस बात पर कर दी ट्रैक्टर चालक की हत्या

Aditya Mishra

प्रयागराजः छात्रों के लिए खुशखबरी, AU में जल्द ही शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

Shailendra Singh