featured देश यूपी राज्य

ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा पेपर लिक मामले में 18 लोग गिरफ़्तार,15 लाख कैश भी बरामद

ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा पेपर लिक मामले में 18 लोग गिरफ़्तार,15 लाख कैश भी बरामद

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आज होने वाली ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा का हिंदी का पेपर लीक हो गया है। आज सुबह 10 बजे से यूपी के 394 केन्द्रों पर परीक्षा होनी थी। पेपर लीक होने के बाद यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ये परीक्षा रद्द कर दी है। बता दें कि पेपर लीक मामले में मेरठ से 18 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं,जिनमें 5 परीक्षार्थी हैं। इनके पास से 15 लाख रूपये और हैंड रिटेन आंसर सीट भी बरामद की गई है। लेकिन अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि परीक्षा के पेपर कहां से और कैसे लीक हुआ।

 

tubewell ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा पेपर लिक मामले में 18 लोग गिरफ़्तार,15 लाख कैश भी बरामद

 

 

उत्तर प्रदेश में आज होने वाली ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा का हिंदी का पेपर लीक,विपक्ष ने योगी पर साधा निशाना
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

बता दें कि कल शाम से पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे इसके बाद जांच की गयी और पाया गया कि ये वही पर्चा है जो आज के पेपर में आने वाला था। फिलहाल आगे परीक्षा की तारीख को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि पहले भी कई परीक्षा के पेपर लीक हो चुके हैं।

 

ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में हो रही है, इसके लिए दो लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, नलकूप चालकों की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है।

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर टैग कर लिखा कि अयोग्य हमारे उत्तरप्रदेश के युवा नहीं आपकी सरकार है। जूही सिंह ने ट्वीट किया, ”न साफ नियत न काबिलियत योगी आदित्यनाथ अयोग्य हमारे उत्तरप्रदेश के युवा नहीं आपकी सरकार है।

 

ये भी पढें:

उत्तर प्रदेशःबिंदकी कस्बे के अधूरे बाईपास के निर्माण को लेकर युवा कांग्रेसियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर की सहायता रोकी

 

By: Ritu Raj

Related posts

अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति 4.62 प्रतिशत तक बढ़ी, बाजार में जगी उम्मीद

Trinath Mishra

टीकाकरण के बाद भी हुआ कोरोना तो किया बड़ा खुलासा, जानकर आप भी…

sushil kumar

खिचड़ी मेले को लेकर सीएम योगी ने ली बैठक, समय पर तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

Saurabh