featured धर्म यूपी

खिचड़ी मेले को लेकर सीएम योगी ने ली बैठक, समय पर तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

लखनऊः यूपी में डग्गामार बसों की एंट्री पर बंद, सीएम योगी ने दिया सख्त आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियां को लेकर बैठक की। इस दौरान सीएम ने मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

cm yogi 8 खिचड़ी मेले को लेकर सीएम योगी ने ली बैठक, समय पर तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

खिचड़ी मेले को लेकर सीएम योगी ने ली अधिकारियों की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियां को लेकर बैठक की। इस दौरान सीएम ने मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एवं व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। सीएम ने कहा कि नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग सड़कों को ठीक करे, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें:- 

पंजाब: ‘आप’ का नया सियासी दांव, केजरीवाल का वादा- महिलाओं को देंगे हर महीने 1-1 हजार रुपये

‘सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ठोस योजना बनाएं’

मुख्यमंत्री जी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा एवं पार्किंग की सुदृढ व्यवस्था की जाये। साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन विशेष टीमों एवं परिवहन निगम की बसों का संचालन भी किया जाये। इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मकर संक्रांति से शुरू होता है खिचड़ी मेला

बता दें कि गोरखपुर में मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी मेला होता है। इस दिन गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर मकर संक्रांति पर तड़के पहली खिचड़ी गोरखनाथ को चढ़ाते हैं और इसी के बाद परंपरागत रूप से मनाई जाने वाली मकर संक्रांति की शुरूआत होती है। खिचड़ी मेला देश के बड़े आयोजनों में शामिल है। जहां घंटों पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगती है। देश के अलग- अलग राज्यों से यहां श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। नेपाल से भी यहां श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। ये मेला महीने भर चलता है।

मंदिर में चढ़ाई जाती है हजारों क्विंटल खिचड़ी

इस मंदिर में हजारों क्विंटल के हिसाब से खिचड़ी चढ़ाई जाती है। गोरखनाथ मंदिर पर चढ़ाई गई खिचड़ी जरूरतमंदों के लिए भोजन प्रसाद बन जाता है। जिससे दैनिक भंड़ारा चलता है। जहां बड़ी संख्या में छात्र, भिक्षु और जरूरतमंद लोग भोजन करते हैं।

Related posts

जाबांज ने घायल होने के बावजूद दोनों आतंकियों को उतारा मौत के घाट…

shipra saxena

पूर्वोत्तर में भाजपा ने किया कांग्रेस विरोधी गुटों का गठन

bharatkhabar

कहीं ईवीएम खराब तो कहीं विकास के नाम पर हुआ वोटिंग का बहिष्कार

shipra saxena