featured यूपी

 सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बोहली गाँव के पास स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल 

यूपी 1  सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बोहली गाँव के पास स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल 

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बोहली गाँव के पास एक स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल होगए। जिस में 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।  इस स्कूल बस में कुल 60 बच्चे सवार थे। बस की पलटने की वजह तेज गति और कुहरा बताया जा रहा है। घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया । घटना सोमवार की सुबह उस वक़्त हुई  जब शोहरतगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूली बस लेकर आ रही थी । बोहली गाओं के पास अंधे मोड़ पर तेज गति व घने कोहरे की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बच्चो की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे और बस में फंसे बच्चों को निकालने में जुट गए और इस दुर्घटना कीसूचना पुलिस को दी । 

बता दें कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने बच्चो को बस से निकालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ भेजा। जंहा बच्चो का उपचार किया जा रहा है। इस दुघर्टना  में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल है । जिनमे 3 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन बच्चों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।घटना की जानकारी होते ही जिले के आला अधिकारी अस्पताल पहुचे गए और घायल बच्चों का हाल जाना। 

वहीं दुर्घटना के बाद अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर नशे में रहकर तेज गति में गाड़ी चलाता था । जिसकी कई बार शिकायत भी स्कूल में कई गई थी।लेकिन स्कूल प्रबंधक ने कोई कार्यवाही नही की ।जिससे आज यह हादसा हुआ है । वहीं इस मामले में मौके पर पहुचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि हादसे की जांच कराई जा रही है। अभिभावकों ने जो आरोप लगाया है उसको भी संज्ञान में लेकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

रूस दौरे से स्वदेश लौटे पीएम मोदी, पुतिन को कहा- ‘अलविदा मेरे दोस्त’

rituraj

पुलवामा हमला: आज ही के दिन पाकिस्तान की नापाक करतूत के कारण भारत ने खोए थे अपने 40 जवान

Rani Naqvi

Russia-Ukraine War: अमेरिकी प्रशासन ने पुतिन के प्रवक्ता पर लगाई पाबंदी, इंटरनेशनल कोर्ट में रूस को घेरने की तैयारी

Rahul