featured दुनिया

Russia-Ukraine War: अमेरिकी प्रशासन ने पुतिन के प्रवक्ता पर लगाई पाबंदी, इंटरनेशनल कोर्ट में रूस को घेरने की तैयारी

Joe Biden 3 Russia-Ukraine War: अमेरिकी प्रशासन ने पुतिन के प्रवक्ता पर लगाई पाबंदी, इंटरनेशनल कोर्ट में रूस को घेरने की तैयारी

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 17 वें दिन भी जंग जारी है। दोनों देश एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं हैं। कीव को तबाह करने के लिए रूस फाइनल तैयारी में लगा है। कई देशों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद रूसी सैनिक यूक्रेन पर बम बरसाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इस बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी प्रशासन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता पर पाबंदी लगा दी है। वहीं इंटरनेशनल कोर्ट में भी रूस को घेरने की तैयारी हो रही है।

बाइडन ने यूक्रेन के लिए 20 करोड़ डॉलर मंजूर किए
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के लिए हथियारों और अन्य सहायता के लिए 20 करोड़ डॉलर को मंजूरी दी है। एंटनी ब्लिंकन को बाइडन ने निर्देश दिया कि धन विदेशी सहायता अधिनियम के माध्यम से आवंटित किया जाए और यूक्रेन की रक्षा के लिए नामित किया जाए।

नए फंड का इस्तेमाल हथियारों, सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए किया जा सकता है। यह अमेरिकी कांग्रेस द्वारा यूक्रेन के लिए आपातकालीन सहायता में 13.6 बिलियन डॉलर को मंजूरी देने के बाद आया है।

अब तक 1,300 यूक्रेनी सैनिक मारे गए
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि अभी तक रूस के हमले के बाद से लगभग 1,300 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। एएफपी ने यह जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें :-

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटों में 40 केस दर्ज 

 

Related posts

लालू की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

Vijay Shrer

मैंने और प्रियंका ने अपने पिता के हत्यारों को पूरी तरह से माफ कर दिया है: राहुल गांधी

Rani Naqvi

फिल्म द केरल स्टोरी पर रोक की याचिका सुनेगा सुप्रीम कोर्ट

Rahul