featured Breaking News देश

देश के 145 अतिरिक्त गांवों में पहुंची बिजली

Dharnai देश के 145 अतिरिक्त गांवों में पहुंची बिजली

नई दिल्ली | देश के 145 गांवों में पिछले सप्ताह दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत बिजली पहुंचाई गई। केंद्रीय बिजली मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, “20 से 26 जून 2016 के बीच देश के 145 गांवों में बिजली पहुंचाई गई। जिन गांवों का विद्युतीकरण किया गया है, उनमें असम के 67, झारखंड के 16, मेघालय के 29, राजस्थान के आठ, ओडिशा के 11, मध्य प्रदेश के तीन, बिहार के आठ, छत्तीसगढ़ के दो और उत्तर प्रदेश का एक गांव शामिल हैं।”

 

piyush-goyal480

बयान में कहा गया है कि अब तक 8,529 गांवों को विद्युतीकृत किया जा चुका है। शेष 9,923 गांवों में से 459 गांवों में कोई बसावट नहीं हैं। 6,374 गांवों तक ग्रिड के माध्यम से बिजली पहुंचाई जानी है, भौगोलिक बाधाओं के कारण 2,754 गांवों तक ऑफ ग्रिड के माध्यम से बिजली पहुंचाई जानी है तथा 336 गांवों का विद्युतीकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

( आईएएनएस )

Related posts

आरबीआई ने दी प्रवासियों को राहत, अब 30 जून तक बदल पाएंगे नोट

kumari ashu

अल्मोड़ा:  रोडवेज वर्कशाप में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

Saurabh

उत्तर कोरिया के खतरे के चलते यूएस,जापान और दक्षिण कोरिया करेंगे साझा मिसाइल अभ्यास

Breaking News