Breaking News featured देश

घाटी में देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में 12 अधिकारी सस्पेंड

12 officers suspended for alleged anti state activities in the valley घाटी में देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में 12 अधिकारी सस्पेंड

श्रीनगर। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि जम्मू-कश्मीर के एक सीनियर पुलिस अधिकारी को पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को घाटी के तनाव की जानकारी मुहैया कराने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। तो अब वहीं गुरुवार को ऐसी खबरें आ रही हैं कि जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों की वजह से 12 ऊंचे तबके के अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये फैसला बुधवार शाम को लिया गया। जानकारी के अनुसार सस्पेंड किए गए अधिकारियों में कश्मीर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के साथा-साथ रेवेन्यू, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग और खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के नाम भी शामिल है।

12-officers-suspended-for-alleged-anti-state-activities-in-the-valley

वहीं इस पूरे मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि इन कर्मचारियों की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की जानकारी की रिपोर्ट पुलिस ने मुख्य सचिव को पहले ही भेजी थी, जिन्होंने संबंधित विभागों के सदस्यों को बर्खास्त करने का फैसला लिया। इसके साथ ही अधिकारी ने बताया ये कदम संविधान के अनुच्छेद 26 के अंतर्गत लिया गया। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही है सस्पेंड हुए कुछ अफसर फरार है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी के हालात काफी खराब है और वहां पर बाजार, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान लगातार काफी लंबे समय से बंद है। लगभग तीन महीनों से छात्र स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय नहीं गए हैं। वहीं जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने कहा है कि 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं नवम्बर में होंगी। हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विद्यालय शिक्षा बोर्ड को प्रश्न पत्र बनाते समय छात्रों को राहत देने के लिए के लिए कहा गया है।

Related posts

लखनऊ: 400 करोड़ की लागत से बने लोकभवन का दरवाजा गिरने से बच्ची की मौत

Rani Naqvi

जेट एयरवेज केस में दिल्ली- मुंबई में छापेमारी, नरेश गोयल के एक दर्जन से अधिक स्थानों की तलाशी

bharatkhabar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, 17 से 19 दिसम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता

Rahul