खेल

डेनमार्क ओपन के पहले दौर में सिंधु की जीत

p v sindhu डेनमार्क ओपन के पहले दौर में सिंधु की जीत

ओडेंसे। रियो ओलम्पिक में रजत पदक विजेता भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने बुधवार को योनेक्स डेनमार्क ओपन के पहले दौर के मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। रियो ओलम्पिक के बाद सिंधु का यह पहला टूर्नामेंट है। डेनमार्क ओपन के महिला एकल वर्ग में सिंधु भारत की एकमात्र दावेदार हैं।

p-v-sindhu

छठी वरीय सिंधु को चीन की हे बिंगजियाओं के खिलाफ जीत हासिल करने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी लेकिन किसी भी तरह मैच को एकतरफा नहीं कहा जा सकता। दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने 37 मिनट में बिंगजियाओ को 21-14, 21-19 से हराया। पहले गेम में तो आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने दबदबे के साथ जीत हासिल की। 3-3 के स्कोर के बाद सिंधु आगे निकलीं तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दूसरे गेम में भी सिंधु शुरू से हावी रहीं और एक समय 12-5 की बढ़त ले चुकी थीं। लेकिन यहां बिंगजियाओं ने उनकी थोड़ी परीक्षा ली और स्कोर 10-13 तक कम कर लिया। बिंगजियाओं यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने सिर्फ दो अंक गंवाते हुए सात अंक अर्जित कर 19-19 से बराबरी भी कर ली। लेकिन दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों को चुनौती दे चुकीं सिंधु ने यहां अपनी नब्ज पर काबू पाते हुए अंतिम के दो अंक अपने नाम किए और मैच जीत लिया। सिंधु अब दूसरे दौर में जापान की सयाका साटो का सामना करेंगी।

Related posts

विराट अकेले नहीं हैं, इसके पहले भी ये भारतीय कप्तान हार चुके हैं ICC चैंपियनशिप

Aditya Mishra

दूसरे वनडे में महिला टीम की जबरदस्त वापसी, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

Aditya Mishra

दिल्ली की लगातार दूसरी हार, राजस्थान ने दी 10 रनों से पटखनी

lucknow bureua