यूपी राज्य

मेरठ में पकड़े गए हथियार तस्कर

arms smugglers caught मेरठ में पकड़े गए हथियार तस्कर

मेरठ की थाना सिविल लाइन में क्राइम ब्रांच को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब हथियार तस्करों को क्राइम ब्रांच सिविल लाइन में संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी सप्लायर है और मुंगेर की पिस्टल को दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में ऑन डिमांड सप्लाई किया करते है।

arms smugglers caught मेरठ में पकड़े गए हथियार तस्कर
arms smugglers caught

फिलहाल पुलिस ने इनको दबोच लिया है। लेकिन इनके दो अन्य साथी फरार है जिनकी धर पकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन का है यहा बिहार के मुंगेर से मुंगेर की पिस्टल को ऑन डिमांड दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया करते थे। दोनों शातिर सप्लायर कोडवर्ड में ही अपने क्लाइंट से बात किया करते थे। आरोपी आसानी से तीस से पचास हजार रुपए में अत्याधुनिक पिस्टल सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने बताया कि यह महीने में कम से कम तीन बार हथियार सप्लाई करते थे। यह जो माल बिकता था उसपर अपना दो से तीन हजार का कमीशन क्लाइंट से ही ले लिया करते थे। हालांकि पकड़े गए दोनों आरोपी महज मोहरा हैं। जबकि उनके आका बिहार के मुंगेर और यूपी के अन्य कई जगह पर बैठे हुए इस गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

दहेज के लिए एक और बेटी को उतारा मौत के घाट, नव विवाहिता को जिन्दा जलाया

Rani Naqvi

भाजपा नेता की एंबुलेंस से मोहाली कोर्ट लाया गया मुख्‍तार अंसारी!

Shailendra Singh

नेट-जेआरएफ की परीक्षा में सफलता के बताए टिप्स

sushil kumar