पंजाब राज्य

शादी के 44 साल बाद बुजुर्ग महिला ने मांगा तलाक, दहेज उत्पीडन का आरोप

talaq शादी के 44 साल बाद बुजुर्ग महिला ने मांगा तलाक, दहेज उत्पीडन का आरोप

पंजाब। तरनतारन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने शादी के 44 साल के बाद अपने पति से तलाक मांगा है। महिला का आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला का आरोप है कि वह कई बार पुलिस के पास भी गई है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।

talaq शादी के 44 साल बाद बुजुर्ग महिला ने मांगा तलाक, दहेज उत्पीडन का आरोप
talaq

पीड़ित महिला का नाम वीना है जिसकी शादी 1973 में जयपाल से हुई थी। वीना का आरोप है कि एक साल से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। वीना का कहना है कि आए दिन उसका पति, बेटा, बहू उसे परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि एक वर्ष पहले उसकी मां का निधन हो गया था। जिसके बाद से पीड़िता का पति, बेटा और बहू उसपर मृतक मां की संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए कह रहे हैं। पीड़िता वीना ने अपने पति का नाम जयपाल, बेटे अमनदीप तथा बहू मोनिका पर आरोप लगाया है कि वह उसकी मृतक मां की जायदात में से हिस्से की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद तंग आकर पीड़िता ने कोर्ट में तलाक की मांग की है। कोर्ट से मामले में सुनवाई की तारीख 12 अक्टूबर रखी गई है।

Related posts

तेलंगाना: कांग्रेस नेता की पत्नी बीजेपी में हुईं शामिल फिर10 घंटे बाद आईं कांग्रेस में

rituraj

राज्य सरकार ने की अदालत की अवमानना, रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने किया विरोध

Trinath Mishra

सुप्रीम कोर्ट का रमन सरकार को आदेश, अगस्ता घोटाले से जुड़ी फाइल को कोर्ट में करे पेश

Breaking News