हेल्थ यूपी साइन्स-टेक्नोलॉजी

मेडिकल छात्रों को दिखाए गए विभाग और लैब

76AA6546 3FB1 4A2B 922B 4AFCFD22B37A मेडिकल छात्रों को दिखाए गए विभाग और लैब

लखनऊ। केजीएमयू में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढाई शुरू हो गई है। ऐसे में केजीएमयू प्रशासन रैगिंग को लेकर पूरी तरह से सख्त है।

एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों का एक माह से आनलाइन फाउंडेशन कोर्स चल रहा था। एक फरवरी को कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा. बिपिन पुरी ने उन्हें एप्रिन पहानाई और शपथ दिलाई गई। मंगलवार को छात्रों ने एनोटामी, फिजियोलॉजी और पैथोलॉजी विभाग का भ्रमण किया। उन्हें लैब के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों के हॉस्टल से क्लास रूम तक पहुंचने के लिए बाउंसर भी लगाए गए हैं। पूरे परिसर में रैगिंग रोकने के लिए चीफ प्रॉक्टर व प्राक्टोरियल बोर्ड के नंबर जारी किए गए हैं। चीफ प्राक्टर प्रो आरएएस कुशवाहा ने बताया कि रैगिंग के बारे में छात्रों को लगातार जागरुकत किया जा रहा है। इससे पहले दो सत्र में उन्हें नियमों केबारे में जानकारी दी जा चुकी है। सीनियर छात्रों को ताकीद किया गया है कि यदि वे रैगिंग में संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रात के वक्त भी हास्टल की निगरानी की जा रही है

Related posts

यूपी में 400 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट को स्वीकृति

sushil kumar

Varanasi News: ज्ञानवापी मामले में जिला कोर्ट ने एएसआई को दिया 4 सप्ताह का और समय

Rahul

यूपी के उन्नाव जिले में दो लड़कियों की संदिग्घ हालत में मौत ,तीसरी का इलाज जारी

Aman Sharma