पंजाब

मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू

kanak मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू

चंडीगढ़। सरदूलगढ़ अनाज मंडी मे गेंहूं की खरीद शुरु करवाते राज्य सभा मैंबर बलविंदर सिंह भूदंड ने कहा कि सराकर द्वारा किसानों की फसल का एक एक दाना खरीदा जाएगा। खरीद के समय किसानों को कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि कमेटी के अंदर आते सभी सेंटरों पर खरीद संबंधी काम पूरे कर लिए गए हैं विभिन्न सेंटरों में 90 मीट्रिक गेंहूं की खरीद की जा चुकी है। इस मौके नगर पंचायत के प्रधान जतिंदर बोबी, तरसेम भोली, सुनील जैन, धरमिंदर मुन्ना सचिव जगतार सिंह मौजूद थे। इसी तरह गोनियाना मंडी में गांव बलाहड़ महमा के खरीद केंद्र में गेहूं की फसल की सरकारी खरीद शुरू की गई। खरीद का उद्घाटन सिकंदर सिंह पूर्व वाइस चेयरमैन मार्केट कमेटी ने किया।

आढ़तिया एसोसिएशन के सचिव रजनीश कुमार राजू ने बताया कि खरीद केंद्र में पंजाब एग्रो द्वारा आढ़ती सीमा राम भोला राम से किसान दर्शन सिंह बहादुर सिंह की फसल की सरकारी रेट 1525 रुपए पर खरीद की गई। इस मौके पर जीएस वालिया इंस्पेक्टर, दर्शन सिंह रोमाणा, मिल्खा सिंह, गोपाल कृष्ण, महिंद्रपाल, जग्गा आदि मौजूद थे। इसके अलावा गांव सिवियां के खरीद केंद्र में गेहूं की खरीद को मार्कफेड के मैनेजर हरमनप्रीत सिंह ग्रोवर ने शुरू करवाया। इस दौरान 9 हजार कट्टे गेहूं की खरीद की गई। वहीं उन्होंने किसानों को अपील की कि वह मंडी में अपनी फसल को सुखाकर ही लाएं। ताकि उनको मंडियों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो।

Related posts

Sant Ravidas Jayanti: पंजाब के सीएम चन्नी ने वाराणसी में रविदास मंदिर में की पूजा-अर्चना

Neetu Rajbhar

हर पांच गांवो के लिए अकाली सरकार खोलेगी एक कौशल विकास केंद्र

Anuradha Singh

पार्षद के भाई ने महिला को पीटा, पार्षद बोले- गलती दोनों ओर से है

bharatkhabar