पंजाब

हर पांच गांवो के लिए अकाली सरकार खोलेगी एक कौशल विकास केंद्र

badal 1 हर पांच गांवो के लिए अकाली सरकार खोलेगी एक कौशल विकास केंद्र

चंडीगढ़। राज्य में युवकों को नई तकनीक और टेक्नाॅलाजी से वाकिफ कराने के लिए मंगलवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने सुखबीर सिंह बादल ने एक नया कदम उठाया है। उन्होंने प्रदेश में तकनीकी विकास को देखते हुए प्रत्येक पांच गांवों के लिए एक हुनर प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों में अगले पांच वर्षो दौरान राज्य के दस लाख से ज्यादा नवयुवकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

badal

इन नवयुवकों को दस लाख रूपये तक के कर्जे बिना ब्याज से दिये जाएंगे ताकि वह अपना व्यवसाय शुरू कर सके। मलोट में संगत दर्शन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षो दौरान राज्य के सभी 12000 गांवों को शीशी फ्लोरिंग, स्वच्छ पेयजल व सीवरेज आदि की सुविधाओं से लैस करके उनको शहरी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुडा द्वारा गांवों में स्थापित की जाने वाली कालोनियों में गरीब वर्ग के लोगों के लिए पांच लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा।

Related posts

जालंधर में जीजा ने की साले की हत्या, हत्या मामले में पंजाबी को ब्रिटेन में 5 साल की हुई सजा

rituraj

व्यपारी ने घर के सभी लोगों दी मौत खुद को भी मारी गोली :लुधियाना

Arun Prakash

कूड़े से रॉकेट लांचर और पुराने बम बरामद

bharatkhabar