featured बिहार

भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की वजह POK है- रामदेव

ramdev भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की वजह POK है- रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तान से विवाद का कारण पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को बताया है। बाब रामदेव का कहना है कि भारत अगर इसका अविलंब अधिग्रहण कर ले। पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान से सारे विवाद सिर्फ पीओके के कारण हो रहा है। रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान की औकात सिर्फ चूहे जितनी है और वह भारत जैसे शक्तिशाली देश को आंखे दिखाता है, भारत को पाकिस्तान के फन को कुचल कर रख देना चाहिए और सेना को पाकिस्तान में बसे आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त कर देना चाहिए।

ramdev भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की वजह POK है- रामदेव

उन्होंने दाउद इब्राहिम, अजहर मसूद जैसे लोगों को भारतीय सीमा पर हो रहे खून खराबे का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इन लोगों को भारत को जिंदा या मुर्दा सौंप देना चाहिए। हालांकि रामदेव ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी जनता अमन का समर्थन करती है लेकिन वहां चुनिंदा कुछ ऐसे तत्व हैं जोकि हिंसा में विश्वास रखते हैं। रामदेव ने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का हनन करने के बारे में कहा कि अगर मानवाधिकार है तो सेना के पास भी अपना मानवाधिकार है। वही बिहार में शराबबंदी के समर्थन करते हुए रामदेव से सीएम नीतीश कुमार का समर्थन भी किया।

Related posts

Jammu Kashmir: बालाकोट में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों ढेर

Rahul

सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में हलचल, विपक्षी पार्टियों में खामोशी,आम लोगों की नजर में बनती जा रही है ऐसी तस्वीर

sushil kumar

इटली को पीछे छोड़ भारत कोरोना मरीजों के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचा, 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Rani Naqvi