देश featured

वनों को बचाने का श्रेय जनजातीय समूह को : पीएम मोदी

modi 3 वनों को बचाने का श्रेय जनजातीय समूह को : पीएम मोदी

  • प्रकृति को बिना नुकसान पहंचाए बिना निकाला जाए कोयला और गैस
  • भारत सरकार लगातार राज्य सरकारों के मदद से जमीनों के पट्टे देने का काम कर रही है
  • आदिवासियों के हकों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
  • जनजातियों के जमीन को छीनने का अधिकार किसी का नहीं
  • वनो को बचाने का श्रेय जनजातीय समूह को जाता है
  • अटल जी को धन्यवाद, उनके कार्यकाल में पहली बार जनजाति के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया
  • कला और संस्कृति से भरा हुआ है आदिवासी समूह
  • पूरे देश भर से आदिवासी भाई बहन अपने कलाओं को लेकर आए हैं, इनका हौसला बढ़ाएं
  • जीवन के समान चीजों का चकित करने वाला इस्तेमाल करना जानते हैं आदिवासी भाई
  • शिकायत करना जानते ही नहीं आदिवासी भाई, काम में करते हैं भरोसा
  • संकटो में जीना, अभाव के बीच आनंद को उभारना आदिवासी भाइयों से सीखें
  • आदिवासी समूह के साथ जीवन के महत्पूर्ण समय को बिताया है
  • भारत विविधताओें से भरा हुआ देश है

 

Related posts

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उलंघन, 32 फीसदी उम्मीदवार दागी

Samar Khan

विनोद खन्ना की सीट पर कांग्रेस जमा सकती है कब्जा, जीत के आसार

Rani Naqvi

शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स करीब 97 अंकों की गिरावट, 17,590 पर खुला Nifty

Rahul