Breaking News देश

केंद्र सरकार ने 431 पाक हिंदुओं को आधार कार्ड बनवाने की इजाजत दी

pakistani hindu केंद्र सरकार ने 431 पाक हिंदुओं को आधार कार्ड बनवाने की इजाजत दी

नई दिल्ली। पाकिस्तान में धर्म के आधार पर अत्याचारों का सामना करने के बाद भारत में शरण लेने आए पाकिस्तान के 431 हिंदुओं को मोदी सरकार ने राहत दी है। मोदी सरकार के इस नए फैसले के बाद ये 431 लोग भारत में पैन कार्ड और आधार कार्ड हासिल करने के साथ-साथ प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। हालांकि संवेदनशील इलाकों में संपत्ति के खरीद-फरोख्त की अनुमति सरकार ने इन लोगों को नहीं दी है।

pakistani hindu केंद्र सरकार ने 431 पाक हिंदुओं को आधार कार्ड बनवाने की इजाजत दी

सरकार के इस आदेश के बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने हालिया नीति के तहत पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन , पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत का लंबी अवधि का वीजा जारी करने के आदेश दिए हैं। सरकार का मानना है कि इन लोगों के साथ वहां पर भेदभावपूर्ण बर्ताव होता है। इसी के साथ सरकार ने इन लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में काम के लिए आने-जाने की अनुमति भी प्रदान कर दी है।

पाकिस्तान से आए ये लोग भारत में ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा सकते हैं। रिजर्व बैंक की अनुमति के अलावा ये लोग अपने बैंक खाते भी खुलवा सकते हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान के 1800 अहमदिया समुदाय के लोगों को भारत में आने की अनुमति दे दी है। ये लोग पंजाब के गुरदासपुर जिले में होने वाले जलसा सालाना में शिरकत करने आ रहे हैं। पिछले साल इन लोगों को वीजा जारी नहीं किए गए थे जबकि 2015 में ऐसे पांच हजार वीजा जारी किए गए थे।

 

Related posts

मामली कहासुनी को लेकर कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

Breaking News

अफगानिस्‍तान की काबुल यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला, बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर

Samar Khan

रूस करेगा अगली पीढ़ी के हेलीकॉप्टर इंजन पर 2021 में काम

Samar Khan