यूपी

आग ने पूरे दिन मचाया तांडव, 350 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

12 आग ने पूरे दिन मचाया तांडव, 350 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

बलिया। बलिया मे सोमवार को पूरे दिन कई जगह आग ने तांडव मचाया। रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गाव में तो गेहूं के फसल मे आग लगने से लगभग 350 एकड़ गेहूं का फसल नष्ट हो गया। पीड़ितो का आरोप है कि फायर ब्रिगेड को फोन करने के 2-3 घंटे तक नहीं पहुची, आग लगने से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। घंटो बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुची और घटना की जानकारी ली।

12 आग ने पूरे दिन मचाया तांडव, 350 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

बताया जा रहा है कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, अगर समय पर आग नहीं बुझती तो और झुग्गियां भी चपेट में आ सकती थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण लगी। वहीं प्रशासन से पीड़ित प्रवासी मजदूरों को वित्तीय सहायता देने की मांग की गई है।
घटना से कुछ ही दूरी पर उपेंद्र तिवारी (वन एवं जल संसाधान मंत्री) का कार्यक्रम चल रहा था। मंत्री कार्यक्रम छोड़ कर घटना स्थल पर पहुच गए, घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को अपने निजी मद से आर्थिक मदद की।

rp sanjay tiwari Baliya आग ने पूरे दिन मचाया तांडव, 350 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख -संजय कुमार तिवारी, बलिया

Related posts

यूपी में आटा ,तेल, दाल-चावल  सामग्री का ओवर्स्टॉक, जिला प्रशाशन की आंखों में धूल झोंककर हो रही हैं काला बाजारी

Rani Naqvi

UP News: लखनऊ में पालतू कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा, केस दर्ज कर की क्षतिपूर्ति की मांग

Rahul

रजत जयंती समारोह में लगा भारी भरमक प्रसाशनिक अमला

piyush shukla