featured यूपी

UP News: लखनऊ में पालतू कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा, केस दर्ज कर की क्षतिपूर्ति की मांग

istockphoto 1222256422 612x612 1 UP News: लखनऊ में पालतू कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा, केस दर्ज कर की क्षतिपूर्ति की मांग

UP News: लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र मेंं कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट में काट लिया था गंभीर से घायल युवक किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती रहा। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौटने के बाद उसने कुत्ते के मालिक शंकर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। युवक ने कुत्ते के मालिक से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें :-

महारानी एलिजाबेथ-II के निधन पर भारत सरकार ने 11 सितंबर को राजकीय शोक किया घोषित

युवक का कहना है कि उसके मोहल्ले में एक कार्यक्रम था। उसके बाद जब वह पैदल घर जा रहा था। रास्ते में वहीं रहने वाला शंकर नामक शख्स अपना कुत्ता टहला रहा था। जैसे ही वह करीब से गुजरा कुत्ते ने हमला कर दिया। उसने शोर मचाया लेकिन कुत्ते के मालिक शंकर ने कोई मदद नहीं की। किसी तरह वह खुद को छुड़ाकर वह भागा। डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पता चला कि उसकी पेशाब की नली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

राजधानी में कुत्तों के हमलों की अब तक हुई घटनाएं
7 अप्रैल को ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज में नगर निगम के प्राथमिक स्कूल में खेल रहे मासूम मो. रजा (7) और उसकी पांच वर्षीय बहन जन्नत फातिमा पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया था। इलाज के दौरान मो. रजा की मौत हो गई। जन्नत फातिमा का कई दिनों तक इलाज चला।

वहीं, 12 जुलाई को कैसरबाग के बंगाली टोला निवासी रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला तिवारी (82) को उनके ही पालतू पिटबुल कुत्ते ब्राउनी ने नोंचकर घर में ही मार डाला था। इस मामले में नगर निगम ने ब्राउनी को 15 दिनों तक अपने निगरानी में रखा।

उसके बाद 30 सितंबर को पीजीआई इलाके के एल्डिको के अभिलाषा कालोनी में पालतू कुत्ते ने धीरेंद्र सिंह के चार साल के बेटे पर हमला बोल दिया। उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसका इलाज काफी दिनों तक केजीएमयू में चला।

Related posts

बीजेपी को बड़ा झटका, TDP ने लिया समर्थन वापस, YSR कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में दर्ज की तेजी

Rahul

पंजाब ट्रेन हादसाः 60 लोगों को कुचलने वाली ट्रेन के ड्राइवर ने दी सफाई,कहा धुआं में कुछ भी नहीं दिखा

mahesh yadav