featured उत्तराखंड

Uttarakhand: विधानसभा के कर्मचारियों के बर्खास्तगी याचिका पर की सुनवाई, हाई कोर्ट ने लगाई रोक

nainital high court 1556780112 Uttarakhand: विधानसभा के कर्मचारियों के बर्खास्तगी याचिका पर की सुनवाई, हाई कोर्ट ने लगाई रोक

Uttarakhand: हाई कोर्ट ने विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों के बर्खास्तगी आदेश के विरुद्ध दायर 55 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई की। इस मामले पर नैनीताल उच्च न्यायालय से लगी रोक दर्शाती है कि यह कार्रवाई सिर्फ स्टंटबाजी थी।

ये भी पढ़ें :-

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें, आज रात 12 बजे से लागू होगी बढ़ी हुई कीमतें

कर्मचारियों की नियुक्ति में नहीं अपनाई गई वैधानिक प्रक्रिया
इन कर्मचारियों की नियुक्ति में वैधानिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई और इन्हें हटाते समय भी किसी वैधानिक प्रक्रिया का अनुपालन किया गया। विडंबना यह है कि इस अवैधानिकता का लाभ नियुक्ति और बर्खास्तगी, दोनों ही बार बैक डोर इंट्री से आये कर्मचारियों को हुआ।

प्रदेश के आम युवाओं के साथ पुनः छल
अदालती रास्ते से राज्य की सत्ता में बारी बारी बैठने वाले भाजपा-कांग्रेस के चहेतों को अवैधानिक तरीके से बच निकलने का रास्ता भाजपा सरकार द्वारा दिया गया है। प्रदेश के आम युवाओं के साथ पुनः छल किया गया है। मेहनत से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के मुँह पर यह करारा तमाचा है।

Related posts

किसान आंदोलन का 17वां दिन, आज टोल प्लाजा फ्री और राजमार्ग जाम!

Shagun Kochhar

Share Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स में 365 अंक बढ़ा, निफ्टी 19800 अंक के ऊपर

Rahul

आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत पहुंचे शहीद औरंगजेब के घर

piyush shukla