Breaking News featured देश

आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत पहुंचे शहीद औरंगजेब के घर

bipin rawat आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत पहुंचे शहीद औरंगजेब के घर

पुंछ। आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत सोमवार को शहीद राइफलमैन औरंगजेब के परिवार से मिलने पहुंचे। औरंगजेब राष्ट्रीय राइफल्स में थे, ईद की छुट्टी पर घर आ रहे थे। इसी बीच आतंकवादियों ने पहले उनका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद औरंगजेब की हत्या कर दी गई थी। आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत शहीद सैनिक के परिवार से मिलने जम्मू कश्मीर के पुंछ में आए।

bipin rawat आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत पहुंचे शहीद औरंगजेब के घर

हत्या के बाद उनके अंतिम संस्कार के समय उनके परिजनों ने राज्य और केन्द्र सरकार से आंतकवाद को घाटी से खत्म करने की मार्मिक अपील की थी। शहीद के पिता ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मेरे बेटे के एक सिर के बदले सेना को 100 सिर लाने का आदेश दें। अगर 72 घंटे में ऐसा नहीं हुआ तो मै हथियार उठा खुद ले आऊंगा। वहीं भाई ने आर्मी में भर्ती होकर भाई की मौत का बदला लेने की बात कही थी।

औरंगजेब का अपहरण पुलवामा से हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद 14 जून की उसका शव बरामद हुआ था। शहीद सैनिक ईद के मौके पर छुट्टियों पर घर आ रहा था। आतंकवादियों ने दिन-दहाड़े उसका अपहरण किया था। औरंगजेब की तैनातगी 44 राष्ट्रीय राइफल्स में सोपियां सेक्टर में थी।

Related posts

उत्तर कोरिया से निपटने के लिए पहली बार मिसाइल खरीदेगा जापान

Breaking News

24 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल

Nitin Gupta

सड़क-रेल पुल बोगीबील ब्रिज के उद्घाटन में न बुलाए जाने देवगौड़ा ने गुस्से में बोली ये बात

Rani Naqvi