दुनिया

रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा : अफ्रीका देशों के साथ सहयोग बढ़ाने की जरुरत

turki president रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा : अफ्रीका देशों के साथ सहयोग बढ़ाने की जरुरत

इस्तांबुल।तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बुधवार को अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। एर्दोगन ने यहां प्रथम तुर्की-अफ्रीका अर्थव्यवस्था एवं व्यावसायिक मंच के दौरान कहा, हम पारस्परिक लाभ की अवधारणा के आधार पर अफ्रीकी देशों के साथ दीर्घावधि सहयोग विकसित कर रहे हैं।

turki-president

उन्होंने तुर्की की कंपनियों से निवेश बढ़ाने की अपील की, ताकि अफ्रीका की अर्थव्यवस्था, संस्कृति, पर्यटन और कृषि विकास में योगदान हो सके।एर्दोगन ने कहा कि उप-सहारा देशों में तुर्की का प्रत्यक्ष निवेश 3.9 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि पूरे द्वीप के साथ इसका कारोबार 17.5 अरब डॉलर का रहा है।उन्होंने कहा कि तुर्की का उद्देश्य अफ्रीका में राजनयिक मिशन की संख्या बढ़ाना है।

Related posts

अमेरिकी वित्तमंत्री के साथ,निर्मला सीतारमण ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद से निपटने को लेकर की चर्चा

Kalpana Chauhan

भारत से जंग करना चीन को पड़ेगा भारी, जानिए भारत के सामने कमजोर क्यों पड़ा चीन..

Mamta Gautam

अफगानिस्तान की हालात पर झलका पॉप सिंगर आरियाना का दर्द, अशरफ गनी को बताया कायर

Rani Naqvi