featured खेल देश

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

virat kohli विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस को देश से बाहर चले जाने की सलाह पर ट्रोल हो रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसका जवाब दिया है. इसके साथ ही विराट कोहली ने ट्वीट कर अपने इस बयान पर सफाई पेश भी की.

virat kohli विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

भारतीय बल्लेबाजों’ के लिए निगेटिव कमेंट किए

कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे लगता है यह ट्रोलिंग मेरे लिए नहीं है और ना ही मैं इस पर विशेष कुछ ध्यान देना चाहता हूं. मेरी सलाह बस उनके लिए थी जिन्होंने ‘भारतीय बल्लेबाजों’ के लिए निगेटिव कमेंट किए थे.’

कोहली ने कहा, ‘मुझे भी बोलने और अपनी बातों को रखने का पूरा हक है. मेरी बातों को ज्यादा गंभीरता से ना ले और त्योहार के सीजन का लुफ्त उठाए. मेरी तरफ से सबको प्यार और शांति.’

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक फैंस को देश छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल कोहली एक वीडियो में मोबाइल पर मैसेज पढ़ते दिख रहे हैं. जिसमें एक ने लिखा, ‘वह एक ओवरेटेड बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता है. मुझे इन भारतीयों की तुलना में अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलते देखना अच्छा लगता है.’

फैंस के इस सवाल के जवाब में कोहली का जवाब

फैंस के इस सवाल के जवाब में कोहली ने कहा, ‘अगर आपको भारतीय बल्लेबाज को खेलते देखना नहीं पसंद तो मुझे नहीं लगता कि आपको देश में रहना चाहिए. इसके आगे कोहली कहते हैं कि भारत के बाहर कहीं और जाकर रहिए आप. आप हमारे देश में क्यों रहते हैं और दूसरे देशों से प्यार करते हैं?’

 

कोहली ने कहा, ‘आप मुझे पसंद मत करिए. कोई बात नहीं. मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए. आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें.’

कोहली की यह सलाह कुछ फैंस को रास नहीं आई और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. पांच नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मानने वाले विराट कोहली इन दिनों आराम कर रहे हैं.

Related posts

Lucknow: डॉ. हैनिमैन की मनाई गई जयंती, डॉक्टरों ने तारीफ में कही ये बात

Aditya Mishra

नई दिल्लीः रेलवे ने जारी की नए स्टेशन प्रोजेक्ट की तस्वीर, 2024 तक पूरा होगा काम

Aman Sharma

नाडा ने पहलवान नरसिंह यादव से प्रतिबंध हटाया

bharatkhabar