featured खेल देश

INDvsWI T20: भारतीय टीम ने किया बदलाव, इन खिलाडियों को दिया गया आराम

IND vs WI: लखनऊ में शाम 7 बजे से शुरू होगा T-20 मैच का दूसरा मुकाबला

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि तेज गेंदबाज उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह व चाइनामैन कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए आराम दिया जाएगा।

gfsdg INDvsWI T20: भारतीय टीम ने किया बदलाव, इन खिलाडियों को दिया गया आराम

रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा अंतिम टी20

आपको बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यह फैसला इसलिए लिया ताकि तीनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शारीरिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्तर पर रहें।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर से शुरू

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर 2018 से शुरू होगा। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि अखिल भारतीय चयनकर्ता समिति ने तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए शामिल किया है। बता दें कि टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दोनों मुकाबले आसानी से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

रविवार को होने वाला तीसरे मुकाबला महज औपचारिकता रह गया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने पहला टी20 5 विकेट से जीता जबकि दूसरे टी20 में मेन इन ब्ल्यू ने 71 रन की विशाल जीत दर्ज की। तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है।

भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल।

Related posts

Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून मेहरबान, 9 जिलों में भारी बारिश, अलर्ट जारी

Rahul

सेना भर्ती रैली के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, दिल्ली और हरियाणा के लिए हो रही भर्तियां

Pooja

परिवर्तन रैली में सपा समेत बसपा और कांग्रेस पर बरसे कलराज मिश्रा

piyush shukla