यूपी

शिवपाल के सरकारी आवास की बदली नेम प्लेट

Shivpal said Mulayam will have to lead UP शिवपाल के सरकारी आवास की बदली नेम प्लेट

लखनऊ| समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बाद सीएम अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल समेत 4 लोगों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया था । लगातार इस बात की चर्चा गरम थी कि अखिलेश अपने फैसले से पलट कर शिवपाल की वापसी मंत्रिमंडल में कर सकते हैं।

shivpal-said-mulayam-will-have-to-lead-up

 

लेकिन अब वापसी ना होने की बात पर अब लगता है कि शिवपाल भी खुद वापसी नहीं चाहते हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी और उस पर लगी लालबत्ती पहले ही हटा दी थी। अब उनके आवास के बाहर लिखा मंत्री की नेम प्लेट भी बदल दी गई है।

सूत्रों की मानें तो अखिलेश और शिवपाल के बीच सुलह के प्रयास में जब शिवपाल और तीन अन्य मंत्रियों ओमप्रकाश सिंह, नारद राय और शादाब फातिमा को पुन: मंत्रिमंडल में वापस लेने के बदले अखिलेश ने पार्टी से रामगोपाल यादव का निष्कासन निरस्त कराने की कोशिश की तो ये हालात बिगड़ गये । फिर सपा सुप्रीमों ने इसे अखिलेश के ऊपर छोड़ दिया है।

Related posts

बुजुर्गों की ‘बेकद्री’ करने वाले सावधान, योगी सरकार लाने जा रही नया कानून

Aditya Mishra

रामजन्मभूमि को लेकर एक बार फिर सुलह की कोशिशें तेज

piyush shukla

सोनभद्र में एक करोड़ के गांजे के साथ पांच गिरफ्तार, इस बड़ी गैंग से निकला कनेक्‍शन

Shailendra Singh