राजस्थान featured

राजस्थान-सीएम राजे का शहीदों के लिए ये ऐलान, डालेगा चुनाव पर असर

शहीद के परिजनों के लिए राजे का ऐलान राजस्थान-सीएम राजे का शहीदों के लिए ये ऐलान, डालेगा चुनाव पर असर

नई दिल्ली।  राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ओर से अपनी अपनी कमर कस ली गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस संकल्प रैली के जरिए सत्ता में आने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी की गौरव यात्रा के जरिए सत्ता पर अपनी पकड़ को बरकरार रखना चाहती है। गौरव यात्रा के दौरान ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की ओर से शहीद के परिजनों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान किया गया है।

राजस्थान-सीएम राजे का शहीदों के लिए ये ऐलान, डालेगा चुनाव पर असर
राजस्थान-सीएम राजे का शहीदों के लिए ये ऐलान, डालेगा चुनाव पर असर

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 1947 के बाद देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों के परिजनों में से कम से कम एक को सरकारी नौकरी देने का निर्णय किया है। इसके लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 15 सितंबर से शिविर लगाए जाएंगे।

गौरव यात्रा में शहीद के परिजनों का कल्याण

वसुंधरा ने राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान शनिवार को प्रदेश के बाड़मेर में यह घोषणा की। इसके तहत आजादी के बाद के उन शहीदों के परिजनों को कम से कम एक नौकरी मिलेगी जिन्हें अब तक ऐसा लाभ नहीं मिला है। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह बाजौर ने एक बयान में कहा है कि इसके लिए 15 सितम्बर के बाद राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर शिविर लगाकर मौके पर ही मामलों का निस्तार किया जाएगा।

इसके तहत 1100 से अधिक शहीदों के परिजनों (ब्लड रिलेशन) को नौकरी दिए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इन शिविरों की शुरुआत झुंझुनू से की जाएगी। गौरबतलब है कि सीएम राजे के इस कदम का असर विधानसभा चुनाव में साफ देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:-

राजस्थानःमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को करेगीं लाभार्थियों से जनसंवाद

मोहन भागवत का राजस्थान दौरा, चुनाव पर डालेगा असर

Related posts

एडवांस्ड ओवरियन कैंसर की मरीज सर्जरी के चार साल बाद  हुई कैंसरमुक्त 

sushil kumar

पार्टी के फैसले का स्वागत, लेकिन अपमानित करके नहीं निकालना चाहिए था: अशोक चौधरी

Rani Naqvi

जेपी इन्फ्राटेक को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रूकी दिवालिया होने की प्रक्रिया

piyush shukla