featured देश

नोटबंदी में मिले नोट मिले, आरबीआई गर्वनर से पूछेगी संसदीय समिति

a123 नोटबंदी में मिले नोट मिले, आरबीआई गर्वनर से पूछेगी संसदीय समिति

नई दिल्ली। संसद में वित्त विधेयक-2017 की बहस के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सदन को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक नोटबंदी के दौरान मिले नोटों की गणना कर रही है और जल्दी ही इसकी जानकारी सरकार को दी जाएगी।

a123 नोटबंदी में मिले नोट मिले, आरबीआई गर्वनर से पूछेगी संसदीय समिति

सूत्रों के हवाले से खबर है कि वित्त पर संसद की स्थायी समिति ने आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल को बुलाया है। संसदीय समिति जानना चाहती है कि नोटबंदी के दौरान कितने नोट सरकार को मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि संसद के बजट सत्र अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पूरा होगा। उसी के बाद संसदीय समिति की बैठक हो सकती है। ऐसे में हो सकता है कि संसदीय समिति 20 अप्रैल को आरबीआई गर्वनर को बुलाए।

उड़ीसा से सांसद भर्तहरी मेहताब से बात की। जिन्होंने बताया कि संसदीय समिति इस बारे में गर्वनर को पहले बुला चुकी है। लेकिन अगली बार कब बुलाया जाएगा, इस पर संसदीय समिति के अध्यक्ष वीरप्पा मोईली निर्णय करेंगे।

Related posts

50 फीसदी बच्चों के साथ 1 नवंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

Rahul

संविधान बचाओ अभियान की शुरूआत करते हुए राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

Rani Naqvi

Women’s Day-2021: वक्त की धूप में खुद को किया साबित, अब हुनरमंद बेटियों को दे रहीं ममता की छांव

Pradeep Tiwari