दुनिया

पाकिस्तानी मस्जिद हमले में मरने वालों की संख्या 28 हुई

pak blast पाकिस्तानी मस्जिद हमले में मरने वालों की संख्या 28 हुई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मोहमंद एजेंसी जिले के एक मस्जिद में नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें मरने वाले की संख्या 28 तक पहुंच गई है। यह हमला शुक्रवार की नमाज अदा किए जाने के दौरान हुआ।

pak-blast

आत्मघाती हमलावर ने मोहमंद एजेंसी के अनबर तहसील में एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें मारे गए लोगों में पांच बच्चे भी शामिल थे। इसमें अन्य 31 लोग भी घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए बाजौर एजेंसी, चरसद्दा और पेशावर के अस्पतालों में भर्ती किया गया।

यह विस्फोट अफगानिस्तान सीमा से सटे मोहमंद कबायली जिले के बुटमानिया गांव में हुई, जहां सेना तालिबान के आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध कर रही है।

सहायक राजनीतिक एजेंट नवीद अकबर ने कहा कि हमलावर ने शुक्रवार को चल रही नमाज के दौरान मस्जिद के मुख्य हॉल में खुद को उड़ा लिया। इस हमले के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया।

Related posts

तालिबान की तानाशाही जारी, कहा महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना, वे मंत्री नहीं बन सकतीं

Neetu Rajbhar

ट्रम्प का पेरिस समझौते से हाथ खींचना पृथ्वी को शुक्र बना देगाः हाकिन्स

Srishti vishwakarma

भारतीय मिशन की सबसे जूनियर अधिकारी हैं पॉलोमी, सिखाया पाक को सबक

Pradeep sharma