featured देश

…जब महिला किसान के सवाल पर राहुल को आया पसीना !

6 5 ...जब महिला किसान के सवाल पर राहुल को आया पसीना !

बांदा। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले के दौरे पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उस समय पसीना आ गया, जब चित्रकूट जिले की बमरौंहा गांव की महिला किसान मुन्नी कोल ने उनसे कई सवाल पूछे। राहुल ने कहा, “धूप कड़ी है, आपके सवालों पर मुझे पसीना आ गया है।”

6

मामला यह था कि राहुल जैसे ही कामतानाथ के दर्शन कर दोपहर बाद सीतापुर के पोद्दार इंटर कॉलेज में ‘खाट’ पंचायत में किसानों से मिले तो बमरौंहा गांव की महिला किसान मुन्नी कोल ने सवाल किया, “बिजली चार घंटे भी नहीं मिलती, आप कर्ज माफ और बिजली हाफ का वादा कर करे हैं, कई ऐसे लोग हैं जो भूख से तड़प रहे हैं, उनके पास खुद की खेती और घर नहीं है। उनका क्या होगा?”

राहुल बोले, “बहन, यूपी में सरकार बनने पर सब ठीक हो जाएगा।” जब इस महिला ने फिर सवाल दोहराया तो बेजवाब राहुल ने कहा कि ‘बहन धूप बहुत है, आपके सवाल से मुझे पसीना आ गया है।’

Related posts

23 सितम्बर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

महाभारत से किस तरह तबाह हुआ था भारत, रौंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी..

Mamta Gautam

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संदेश

mahesh yadav