featured यूपी राज्य

उप्रःस्कूल की जमीन पर वकील ने किया कब्जा,प्रिंसिपल ने की डीएम से शिकायत

जमीन पर अधिवक्ता ने किया कब्जा,प्रशासन के नहीं सुनने पर पीड़ितों ने की नारेबाजी

जनपद मैनपुरी में तहसील के दबंग अधिबक्ता की दबंगई का मामला सामने आया है। जिसमें अधिवक्ता ने करहल के जैन इण्टर कॉलेज की जमीन पर कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर बुजुर्ग का है। वहीं कई दलितों की जमीन पर भी की हेराफेरी कर अवैध-कब्जा किया है।अवैध-कब्जा के संबंध में जैन इण्टर कॉलेज के प्रिंसिपल यदुवीर नारायण दुबे ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी मैनपुरी को दिया था प्रार्थना पत्र-कब्जे कि की थी शिकायत।

 

जमीन पर अधिवक्ता ने किया कब्जा,प्रशासन के नहीं सुनने पर पीड़ितों ने की नारेबाजी
जमीन पर अधिवक्ता ने किया कब्जा,प्रशासन के नहीं सुनने पर पीड़ितों ने की नारेबाजी

इसे भी पढ़ेंःमैनपुरीःप्राइवेट-बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत,दर्जन भर घायल

वहीं क्षेत्र के अधिबक्ता से तंग,परेशान और मजबूर ग्रामीणों ने भी पुलिस से लगायी थी न्याय की गुहार। न्याय न मिलने की आस खत्म होते देख परेशान पीड़ितों ने लगाए नारे। ”योगी जी न्याय करो या मौत दो” फिलहाल एसडीएम करहल ने जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी मैनपुरी ने अभी हाल में कुछ भी कैमरे के सामने बोलने से किया साफ़ इन्कार कर दिया है। वहीं आरोपी अधिवक्ता ने आरोपों से किया साफ़ इन्कार करते हुए कहा कि एक समाजवादी का रचाया हुआ ये खेल है। कुछ लोग मेरी ही जमीन पर खुद कब्जा करना चाहतें हैं। अधिवक्ता ने कहा कि मैंने किसी भी दलित की जमीन पर कोई कब्जा किया है।

इसे भी पढ़ेंःमैनपुरीः महिला की गला दबाकर हत्या, नहीं हुई शव की शिनाख्त

दबंग अधिवक्ता की दबंगई से परेशान लोगों ने न्याय न मिलने की आस खत्म होते देख नारेबाजी की “योगी जी न्याय करो या मौत दो” प्रदेश सरकार दलितों किसानों मजदूरों विधवा असहाय की कृषि भूमि को दबंगों के अवैध कब्जे से बचाने के लिए आए दिन तमाम उपाय कर रही है। लेकिन फिर भी दबंग आए दिन दलित मजदूरों किसानो असहायओं विधवा महिलाओ की कृषि भूमि की फर्जी प्रविष्टि दर्ज कराकर जबरन कब्जा करने की रणनीति बनाए हुए हैं।

ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के करहल तहसील के अंतर्गत ग्राम कुतुबपुर बुजुर्ग मे देखने को मिला है। जहां आधा दर्जन से अधिक दलित मजदूर महिलाओं किसानों विधवा असहायओं आदि ने थाना करहल कोतवाली पहुंचकर कृषि भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि करहल तहसील के दबंग अधिवक्ता रणवीर सिंह यादव ने फर्जी अभिलेख के आधार पर सरकारी अभिलेखो मे स्वयं अपना व अपनी पत्नी नीता कुमारी व अपने निकटतम रिश्तेदारों आदि के नाम दर्ज करा लिये हैं।

इसे भी पढ़ेंःमैनपुरीःप्राइवेट-बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत,दर्जन भर घायल

दबंगई के बल पर दबंग अधिवक्ता ने पीड़ितों की लगभग एक सैकड़ा से अधिक कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है।स्थिति उस समय और जादा तनावपूर्ण हो गई जब शिकायत करने की भनक लगते ही अधिवक्ता रणवीर सिंह यादव अपने साथियों के साथ करहल थाना कोतवाली पहुंच गये।शिकायत करने पर पीड़ितों एवं अधिवक्ता रणवीर सिंह यादव के बीच कहासुनी से स्थिति गर्माहट मे बदल गयी।

शिकायत-कर्ताओं के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह शिकारा एवं आरोपी अधिवक्ता रणवीर सिंह यादव में भी हस्तक्षेप करने से वाद विवाद की स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई।आखिरकार थाना कोतवाली पर पुलिस ने मामले मे हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। ऐसे में न्याय की आस न मिलने से परेशान आधा-दर्जन से अधिक पीड़ितों ने थाना कोतवाली पर ही “योगी जी न्याय दो या मौत दो” के जमकर नारे लगाए।

पीड़ितों ने प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मामले में हस्तक्षेप कर दबंगों से उसकी कृषि भूमि वापस दिलाए जाने की मांग की है। वहीं दबंग अधिवक्ता ने करहल के जैन इण्टर कॉलेज की करीब 11 बीघा से अधिक की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत का एक प्रार्थना-पत्र विद्यालय के प्रिन्सिपल द्वारा जिलाधिकारी मैनपुरी को दिया गया है। बहरहाल थाना पुलिस ने मामले को राजस्व विभाग की ओर टरका दिया है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या योगी जी का शासन करहल के दलितों किसानों,मजदूरों,विधवा आदि की कृषि भूमि को दबंगो के कब्जे से मुक्त करा पायेगा या नहीं।

साकिब अनवर

Related posts

दुराचार के बाद महिला को जलाने की कोशिश, लेकिन स्वयं भष्म हो गया बलात्कारी

bharatkhabar

कपिल का नया खुलासा, मोहल्ला क्लीनिक में हुआ 225 करोड़ का घोटाला

kumari ashu

गंगा दशहरा: आज ये काम करने से मिलेगी 10 पापों से मुक्ति

rituraj