featured यूपी राज्य

रेप पीड़िता ने घटना से आहत होकर खुद को किया आग के हवाले

रेप पीड़िता ने घटना से आहत होकर खुद को किया आग के हवाले

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के थाना क्षेत्र औंछा में बीते रोज रेप पीड़ित दलित महिला ने घटना से आहत होकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि महिला की मौत नहीं हुई।लेकिन महिला इस घटना में 90 फीसदी जल गई है। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल लाया लाया गया था। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

रेप पीड़िता ने घटना से आहत होकर खुद को किया आग के हवाले
रेप पीड़िता ने घटना से आहत होकर खुद को किया आग के हवाले

इसे भी पढे़ंःमैनपुरीः30 नवंबर को अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा, पिता पर लगा आरोप

गौरतलब है कि मैनपुरी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला थाना औंछा क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक दलित महिला के साथ तमंचे की नोक पर रेप किया गया।

बाद में उसे किसी के बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।पूरी घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यंहा की रहने वाली एक दलित महिला सोमवार की देर शाम खेत पर शौच क्रिया के लिये गई थी तभी गांव के ही रहने वाले दबंग नीलेश यादव ने तमंचे की नोक पर बलात्कार किया। साथ किसी को बताने व पुलिस में शिकायत करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।

घटना से आहत महिला ने बुधवार शाम अपने आप को आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने गम्भीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना के बाद हरकत में आई औंछा पुलिस समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी है।

वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया है कि 10 दिसंबर को घटना घटी थी। लेकिन किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। बहुत ही जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

साकिब अनवर

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 16900 के पार

Rahul

पुलिस ने किया अंतर्राजीय डैकती गैंग का भांडाफोड़

kumari ashu

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज, अविश्वास प्रस्ताव के साथ सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

Ankit Tripathi