featured यूपी राज्य

मैनपुरीः महिला की गला दबाकर हत्या, नहीं हुई शव की शिनाख्त

मैनपुरीः महिला की गला दबाकर हत्या, नहीं हुई शव की शिनाख्त

उत्तर प्रदेश के मैनपुरीं में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक 22 वर्षीय युवती का शव थानां किशनी क्षेत्र के एक चरागाह में पड़ा मिला। मौक़े पर पहुंच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मैनपुरीं के थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर के चराहगाह का है। जहां आज सुबह एक 22 वर्षीय युवती का शव व उसके कपड़े पड़े मिले। युवती के शव की खबर से आस पास के ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। परन्तु युवती की पहचान नही हो सकी।

 

मैनपुरीः महिला की गला दबाकर हत्या, नहीं हुई शव की शिनाख्त
मैनपुरीः महिला की गला दबाकर हत्या, नहीं हुई शव की शिनाख्त

इसे भी पढे़ःउप्रः मैनपुरीं में 8 साल की बच्ची के साथ वहशी दरिंदे ने किया रेप

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के मुताविक युवती की हत्या कर शव यहां डाल दिया गया है। यह कहीं अन्य स्थान की रहने बाली प्रतीत हो रही है। युवती के पास में ही उसका बेग व कपड़े भी पड़े मिले है।

गौरतलब है कि दुपट्टे से युवती का गला घोंटा गया। मृतिका के शव की स्थिति से लग रहा है कि मुंह पर भी वार किया है। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।इलाके में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।शुक्रवार की सुबह ग्राम हरचंदपुर के पास ग्रामीणों ने मैनपुरी मार्ग पर स्थित चारागाह के मैदान में एक युवती का शव पड़ा देखा। खबर के मिलते ही लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। लाश के पास एक लाल रंग का बैग और मोबाइल भी बरामद किया गया।

इसे भी पढे़ःउत्तर प्रदेशःमैनपुरी में एक युवक छत लटका मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सलवार-सूट पहने युवती के गले में दुपट्टे का की फांस लाई गई है। घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी किशनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर जमा हुई भीड़ से पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की कोई पहचान ही हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यूवती शादीशुदा है। मृतिका को कहीं से लाकर वहां फेंका गया। यह अभी तक साफ नही है कि युवती कौन हैं कहां की हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कराने की कोशिश कर रही है।पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कार्रवाई होगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

योगी सरकार ने विधानसभा में 4.28 लाख करोड़ का बजट पेश किया

Rani Naqvi

राजनाथ ने प्रोटोकॅाल तोड़ बहादुर BSF जवान को लगाया गले

Srishti vishwakarma

फाइजर के CEO बोले- कोरोना से बचने लिए हर साल लगानी पड़ सकती है वैक्सीन

pratiyush chaubey