featured खेल देश

INDvWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टी-20 मैच आज, सफाया करना चाहेगा भारत

team india

नई दिल्ली : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है।

team india

21 नवंबर से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत

हालॉकि आज का मैच महज औपचारिक रह गया है। हालांकि, टीम इंडिया की कोशिश विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ करने की होगी। फिर 21 नवंबर से ब्रिसबैन में होने वाले पहले टी-20 से भारत के लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होगी। उस अहम मुकाबले से पहले रविवार को चेपॉक स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला भारत के लिए किसी प्रैक्टिस मैच से कम नहीं होगा।

तीन गेंदबाजों को दिया गया  है आराम

भारतीय टीम ने पहले ही तेज गेंदबाज उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के लिए आराम दिया है ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये वे पूरी तरह से फिट रहें। पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आखिरी टी-20 मैच के लिए टीम में जगह दी गई है।

मैच जीतने के बाद बोले कप्तान कोहली, खलील और रायुडू ने दूर की परेशानी

हालांकि विशेषज्ञों की माने तो सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल करना कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत की एक रणनीति का ही हिस्सा है। सूत्रों की माने तो आखिरी मैच में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

टीमें इस प्रकार हैं –

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, ओबेद मैक्कॉय, कीमो पाल, खेरी पियरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, शेरफेन रुदरफोर्ड और ओशाने थामस में से।

Related posts

फतेहपुर में भाजपा-सपा प्रत्‍याशियों ने भरा नामांकन, होगी कांटे की टक्‍कर

Shailendra Singh

पीएम मोदी की मन की बात, शास्त्री-महात्मा गांधी को किया याद

lucknow bureua

बॉलीवुड सितारों व सांसदों के बीच फुटबाल मैच, ब्रैंड एम्बेसडर होंगे रामदेव

bharatkhabar