देश

रेलवे काम का अच्छा माहौल देने को प्रतिबद्ध : प्रभु

Suresh prbhu रेलवे काम का अच्छा माहौल देने को प्रतिबद्ध : प्रभु

नई दिल्ली| रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को काम का अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। नव विकसित गार्ड वैन वाली नई मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रभु ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को काम का अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। नवीन गार्ड वैन में रोशनी, पंखा, चार्जिग प्वाइंट और जैव शौचालय की व्यवस्था है।

suresh-prbhu

रेलवे के अनुसार, ब्रेक वैन की कमियों को दूर करने के लिए नए गार्ड वैन विकसित किए गए हैं, जिसमें रोशनी और पंखा की व्यवस्था है। मंत्री ने कहा, “सुविधाएं सौर उर्जा से संचालित हैं जो गार्ड वैन को पर्यावरण के अनुकूल बनाता है। हम हमारे पर्यावरण का ख्याल रखते हैं। नव विकसित गार्ड वैन में जीपीआरएस (जनरल पॉकेट रेडियो सर्विस) भी है, जो निगरानी प्रणाली में सहायक है।

Related posts

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया अगला लोकसभा चुनाव लहीं लड़ने का ऐलान

Rani Naqvi

विद्युत जामवाल की फिल्म ‘द पावर’ का ट्रेलर लाॅन्च, जल्द ही ZEE5 पर होगी रीलीज

Aman Sharma

कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय सेना के बहादुर जवानों को दी सलामी

bharatkhabar