देश

रेलवे काम का अच्छा माहौल देने को प्रतिबद्ध : प्रभु

Suresh prbhu रेलवे काम का अच्छा माहौल देने को प्रतिबद्ध : प्रभु

नई दिल्ली| रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को काम का अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। नव विकसित गार्ड वैन वाली नई मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रभु ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को काम का अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। नवीन गार्ड वैन में रोशनी, पंखा, चार्जिग प्वाइंट और जैव शौचालय की व्यवस्था है।

suresh-prbhu

रेलवे के अनुसार, ब्रेक वैन की कमियों को दूर करने के लिए नए गार्ड वैन विकसित किए गए हैं, जिसमें रोशनी और पंखा की व्यवस्था है। मंत्री ने कहा, “सुविधाएं सौर उर्जा से संचालित हैं जो गार्ड वैन को पर्यावरण के अनुकूल बनाता है। हम हमारे पर्यावरण का ख्याल रखते हैं। नव विकसित गार्ड वैन में जीपीआरएस (जनरल पॉकेट रेडियो सर्विस) भी है, जो निगरानी प्रणाली में सहायक है।

Related posts

भारत की यह प्लेइंग इलेवन ब्रिस्बेन में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटाएगी धूल!

mahesh yadav

Coronavirus Update : बीते 24 घंटे में भारत में मिले 27,254 कोविड केस, 219 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, माटुंगा – दादर ट्रेन रूट हुआ बाधित

Neetu Rajbhar